टीकाराम मंदिर में महाकाल की भस्म आरती
फोटो 00 अलीगढ़ । संस्कार सामजिक एवं संस्कृतिक संस्था द्वारा श्री गणेश महोत्सव के...

फोटो 00
अलीगढ़ । संस्कार सामजिक एवं संस्कृतिक संस्था द्वारा श्री गणेश महोत्सव के षष्टम दिवस में माता की चौकी का आयोजन श्री टीकाराम मंदिर में किया गया। गणेश पूजन के तत्पश्चात श्री राधा बल्लभ म्यूजिकल ग्रुप द्वारा के कलाकार राजेश राणा ने शिव की स्तुति के बाद भोले ओह भोले, शिव विवाह गायन किया। वहीं मंदिर में विशेष महाकाल की आरती व भस्म रमईया, शिव तांडव नृत्य का भी आयोजन किया गया।
सोमवार को गणपति के चरणों का सेवक डॉ. प्रशांत शर्मा एवं गीतांजलि कोशिक और उनके परिवार के साथ डॉ. राकेश कुमार सिंह बीएसए, मनीष शर्मा कंप्यूटर बिट, प्रदीप गौड़, अरविंद पंडित, प्रमोद शर्मा, विवेक शर्मा, इंद्र जीत सिंह, विश्वनाथ, विकास महाजन, तनुज प्रकाश, अजय खन्ना, अन्नू ठाकुर आदि ने शिव और गणेश का पूजन किया। मंच का संचालन कुंवर प्रमोद सेनानी ने किया। इस दौरान संस्कार सामजिक एवं संस्कृतिक संस्था के अध्यक्ष योगेश महाजन, महामंत्री दिनेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्याम भैया, ध्रुव कुमार धनेश्वरी, अमित गुप्ता, यतेंद्र वार्ष्णेय, मानव महाजन, शैलेश वार्ष्णेय, संजू कंटक, लविश गुप्ता, सचिन महाजन, यशपाल सिंह लोधी, प्रशांत अग्रवाल, छोटू, विजय महाजन, संदीप गर्ग लाल, शेखर अग्रवाल, मनीष गर्ग, महिला मुख्य संयोजिका अर्चना रंजन, रीना महाजन, निर्मल गुप्ता, ज्योति महाजन, मोनिका महाजन, डॉली महाजन, नीलम गुप्ता,अंजली वार्ष्णेय, शोभा उपाध्याय, रानी शर्मा आदि मौजूद रही।
