ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़जीवन है अनमोल, पढ़ाया सड़क सुरक्षा का पाठ

जीवन है अनमोल, पढ़ाया सड़क सुरक्षा का पाठ

फोटो अलीगढ़ । कार्यालय संवाददाता अलीगढ़ के सभी माध्यमिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों...

जीवन है अनमोल, पढ़ाया सड़क सुरक्षा का पाठ
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Thu, 19 May 2022 09:20 PM
ऐप पर पढ़ें

फोटो

अलीगढ़ । कार्यालय संवाददाता

अलीगढ़ के सभी माध्यमिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जीवन है अनमोल का पाठ पढा़या गया। साथ ही सभी छात्र और शिक्षकों को सड़क सुरक्षा के नियमों की शपथ दिलाई गई।

जिला विद्यालय निरीक्षक अलीगढ़ द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता पूरे जनपद में चलाया गया। विद्यालयों में प्रभात फेरी का आयोजन, प्रार्थना सभा में सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी एवं अनुपालन किए जाने की शपथ दिलाई गई। डीआईओएस डॉ. धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम कर आयोजन अलीगढ़ के जनता इंटर कॉलेज छैरत, पटेल स्मारक इंटर कॉलेज जट्टारी, बरौली इंटर कॉलेज, बिहारी लाल इंटर कॉलेज, जनता इंटर कॉलेज मणिपुर, विजय विद्यालय तोछीगढ, राष्ट्रीय विद्यालय इंटर कॉलेज खैर, सर्वोपयोगी इंटर कॉलेज, श्री लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज इगलास अलीगढ़, तलेसरा इंटर कॉलेज तलेसरा, विष्णुपुरी गृह निर्माण इंटर कॉलेज अलीगढ़, राजकीय हाई स्कूल पिपलौठ, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल इंटर कॉलेज बडेसरा, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज दोहरऊ में सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु प्रभात फेरी के आयोजन किए गए। प्रार्थना सभा में सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी अनुपालन किए जाने की शपथ दिलाई गई।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें