विधिक साक्षरता दिवस में किया जागरुक
Aligarh News - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नितिन श्रीवास्तव के निर्देश पर श्री सिद्ध बाबा इंटर कॉलेज रामपुर में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। नायब तहसीलदार मयंक गोयल की अध्यक्षता में...

छर्रा, संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अपर जिला जज नितिन श्रीवास्तव के अनुपालन में कस्बा के श्री सिद्ध बाबा इंटर कॉलेज रामपुर में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन नायब तहसीलदार मयंक गोयल की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें जाति आय मूल निवास तहसील द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजना व प्रक्रिया, खतौनी लोक अदालत आदि और पीएलवी नरेंद्र कुमार ने 13 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में स्थाई लोक अदालत, लीगल एड एंड डिफेंस काउंसिल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 कंज्यूमर कोर्ट वर्तमान में चलाई जा रही राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान, बाल विवाह, बाल श्रम, निषेध कानून, साइबर अपराध, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, साइबर अपराध के लिए 1930 और पीएलबी नीतू राजपूत ने विभिन्न हेल्पलाइन नंबर आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देकर छात्रों को जागरूक किया।
खैर में साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन खैर। 29 अप्रैल शुक्रवार को श्री खुशी राम महाविद्यालय खैर के सभागार में अनुपम कुमार (जिला न्यायाधीश) अध्यक्ष जिला विधिक प्राधिकरण अलीगढ़, एवं नितिन श्रीवास्तव (सचिव जिला) विधिक सेवा प्राधिकरण अलीगढ़ के तत्वाधान में एक साक्षरता एवं जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील विधायक सेवा समिति अध्यक्ष सौरभ मंडलोई ACJM खैर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। डॉ. मनोज कुमार वशिष्ठ प्राचार्य श्री खुशीराम महाविद्यालय ने छात्र-छात्राओं को खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डालते हुए संबोधित किया।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




