
युवा पीढ़ी अपनी ग्रोथ के साथ देश के लिए हो समर्पित
संक्षेप: Aligarh News - अलीगढ़ में साइंस एण्ड सम्स क्लासेज ने ऑनलाइन शिक्षा के लिए एसएस एप का शुभारंभ किया। मेयर प्रशांत सिंघल ने सेमिनार में युवाओं को ऑनलाइन शिक्षा की महत्ता बताई और 50 छात्राओं को निःशुल्क ऑनलाइन शिक्षा...
अलीगढ़। साइंस एण्ड सम्स क्लासेज द्वारा सोमवार को रामघाट रोड स्थित एक होटल में ऑनलाइन शिक्षा के लिए एसएस एप का शुभारंभ किया गया। इस दौरान युवाओं को ऑनलाइन शिक्षा की महत्ता विषय पर सेमिनार का आयोजन हुआ। सेमिनार एवं एसएस एप का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेयर प्रशांत सिंघल एवं विशिष्ट अतिथि एसीएमओ डॉ. दिनेश खत्री द्वारा किया गया। डायरेक्टर शिप्रा माथुर ने सरकार की मिशन शक्ति योजना 5.0 के तहत अपने योगदान देने वाली छात्राओं के लिए घोषणा की कि एसएस क्लासेज द्वारा 50 छात्राओं को ऑनलाइन निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी। मेयर ने कहा कि आज की जनरेशन को न सिर्फ नई सोर्स ऑफ एजूकेशन दी जाएगी, बल्कि क्लास के माध्यम से संस्कार भी मिलेंगे।

संचालन अर्चना फौजदान ने किया। इस दौरान साइबर क्राइम टीम की सब इंस्पैक्टर कुसुम लता, सब इंस्पैक्टर अमित चौहान, आदित्य सैनी, अवनी राजपूत, कुनाल चौहान, तन्मय भारद्वाज, तन्मय पाराशर, सौम्यांश वार्ष्णेय, फैसल अहमद, प्रियंका श्रीवास्तव, मोहसिन रजा, आरिश खान, अंजली पाल, प्रेरणा आदि मौजूद रहे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




