Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsLaunch of SS App for Online Education in Aligarh
युवा पीढ़ी अपनी ग्रोथ के साथ देश के लिए हो समर्पित

युवा पीढ़ी अपनी ग्रोथ के साथ देश के लिए हो समर्पित

संक्षेप: Aligarh News - अलीगढ़ में साइंस एण्ड सम्स क्लासेज ने ऑनलाइन शिक्षा के लिए एसएस एप का शुभारंभ किया। मेयर प्रशांत सिंघल ने सेमिनार में युवाओं को ऑनलाइन शिक्षा की महत्ता बताई और 50 छात्राओं को निःशुल्क ऑनलाइन शिक्षा...

Tue, 7 Oct 2025 11:35 PMNewswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़
share Share
Follow Us on

अलीगढ़। साइंस एण्ड सम्स क्लासेज द्वारा सोमवार को रामघाट रोड स्थित एक होटल में ऑनलाइन शिक्षा के लिए एसएस एप का शुभारंभ किया गया। इस दौरान युवाओं को ऑनलाइन शिक्षा की महत्ता विषय पर सेमिनार का आयोजन हुआ। सेमिनार एवं एसएस एप का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेयर प्रशांत सिंघल एवं विशिष्ट अतिथि एसीएमओ डॉ. दिनेश खत्री द्वारा किया गया। डायरेक्टर शिप्रा माथुर ने सरकार की मिशन शक्ति योजना 5.0 के तहत अपने योगदान देने वाली छात्राओं के लिए घोषणा की कि एसएस क्लासेज द्वारा 50 छात्राओं को ऑनलाइन निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी। मेयर ने कहा कि आज की जनरेशन को न सिर्फ नई सोर्स ऑफ एजूकेशन दी जाएगी, बल्कि क्लास के माध्यम से संस्कार भी मिलेंगे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

संचालन अर्चना फौजदान ने किया। इस दौरान साइबर क्राइम टीम की सब इंस्पैक्टर कुसुम लता, सब इंस्पैक्टर अमित चौहान, आदित्य सैनी, अवनी राजपूत, कुनाल चौहान, तन्मय भारद्वाज, तन्मय पाराशर, सौम्यांश वार्ष्णेय, फैसल अहमद, प्रियंका श्रीवास्तव, मोहसिन रजा, आरिश खान, अंजली पाल, प्रेरणा आदि मौजूद रहे।