ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़कलश यात्रा में कृष्ण भजन गाकर हुए मग्न

कलश यात्रा में कृष्ण भजन गाकर हुए मग्न

---खैर के गांव चौधाना में बुधवार से शुरू हुई श्रीमद्भागवत कथा में उमड़े श्रद्धालु ...

कलश यात्रा में कृष्ण भजन गाकर हुए मग्न
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Wed, 03 Mar 2021 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें

---खैर के गांव चौधाना में बुधवार से शुरू हुई श्रीमद्भागवत कथा में उमड़े श्रद्धालु

--कथा के प्रथम दिन कथा व्यास सतीश चंद्र शास्त्री ने बताई श्रीमद्भागवत कथा कह महिमा

फोटो...खैर के गांव चौधाना में बुधवार से शुरू हुई श्रीमद्भागवत कथा को लेकर निकाली कलश यात्रा में मौजूद श्रद्धालु

खैर। गांव चौधाना में बुधवार से शुरू हुई सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा शुभारंभ पर बुधवार को भक्तों ने कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा में मग्न होकर कृष्ण भजन गाए। रास्ते में कई स्थानों पर श्रद्वालुओं ने कथा व्यास सतीशचन्द्र शास्त्री का स्वागत किया।

देापहर शुरू हुई कथा में कथा व्यास सतीश चन्द्र शास्त्री ने कहा कि दुख और सुख सब कुछ हमें यही भोगना पड़ता है। क्योंकि प्रत्येक इंसान अपने किए का स्वंय जिम्मेदार होता है। कथा के संयोंजक विनोद सारस्वत ने आरती की। सुभाष चंद्र, संतोष कुमार, ओपी सारस्वत, राजकुमार, रुचि शर्मा, उमेश कुमार, अजय कुमार, जगदेव शर्मा, रवि सारस्वत, सौरव सारस्वत, विष्णु स्वरूप, खूबीराम, छैल बिहारी, संदीप कुमार, बाबूलाल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें