ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़कबड्डी में मेरठ की दोनों टीमों के बीच होगा फाइनल मुकाबला

कबड्डी में मेरठ की दोनों टीमों के बीच होगा फाइनल मुकाबला

38वीं वाहिनी पीएसी में चल रही 22वीं अंतर वाहिनी पीएसी पश्चिमी जोन की कुश्ती, भारोत्तलन, बॉक्सिंग एवं कबड्डी प्रतियोगिता में तीसरे दिन बुधवार को कबड्डी प्रतियोगिता में सेमीफाइनल के मुकाबले...

कबड्डी में मेरठ की दोनों टीमों के बीच होगा फाइनल मुकाबला
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Thu, 24 May 2018 02:29 AM
ऐप पर पढ़ें

38वीं वाहिनी पीएसी में चल रही 22वीं अंतर वाहिनी पीएसी पश्चिमी जोन की कुश्ती, भारोत्तलन, बॉक्सिंग एवं कबड्डी प्रतियोगिता में तीसरे दिन बुधवार को कबड्डी प्रतियोगिता में सेमीफाइनल के मुकाबले हुए। इसमें मेरठ की 06वीं वाहिनी और 44वीं वाहिनी ने फाइनल में जगह बना ली है। अब गुरुवार को दोनों के बीच फाइनल मुकाबला होगा। वहीं बॉक्सिंग प्रतियोगिता में मुरादाबाद, मेरठ, इटावा व बरेली के जवानों ने दमखम दिखाया। बुधवार को कबड्डी प्रतियोगिता में सुबह की पाली में 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद व 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें 41वीं वाहिनी विजयी रहकर सेमी फाइनल में जगह बनाई। दूसरा मैच 45वीं वाहिनी अलीगढ़ व 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ के मध्य हुआ, जिसमें 45वीं वाहिनी ने सेमी फानल में जगह बना ली। इसके बाद शाम की पाली में पहला मैंच सेमीफाइनल के रूप में 06वीं वाहिनी मेरठ व 41वीं वाहिनी गाजियाबाद के मध्य खेला गया, जिसमें 06वीं वाहिनी मेरठ विजयी रही। दूसरा मैंच 44वीं वाहिनी पीएसी मेरठ व 45वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ के मध्य खेला गया, जिसमें 44वीं वाहिनी पीएसी विजयी रही। मेरठ की दोनों विजयी टीमों ने फाइनल में अपनी-अपनी जगह पक्की कर ली है। कबड्डी का फाइनल मैच गुरुवार को खेला जाएगा। कबड्डी में रैफरी के रूप में एसआई धर्मवीर सिंह व एसआई गजेन्द्र प्रताप सिंह, आरक्षी कावेन्द्र सिंह व स्कोरर करन सिंह व अमित कुमार एवं बच्चू सिंह तथा उद्घोषक फकरे आलम रहे।

बॉक्सिंग का ये रहा परिणाम

-52 किलोग्राम भार में 09वीं वाहिनी मुरादाबाद के अतुल कुमार प्रथम व 28वीं वाहिनी पीएसी इटावा के सुधीश द्वितीय स्थान पर रहे।

-56 किलोग्राम भार में 09वीं वाहिनी के कमल सिंह प्रथम व 38वीं वाहिनी के सौरभ शर्मा द्वितीय स्थान पर रहे।

-60 किलोग्राम भार में 09वीं वाहिनी सौरभ कुमार प्रथम व 28वीं वाहिनी इटावा के रजी अहमद द्वितीय स्थान पर रहे।

-64 किलोग्राम भार में 09वीं वाहिनी मुरादाबाद के सचिन कुमार प्रथम व 44वीं वाहिनी मेरठ के उमाशंकर द्वितीय स्थान पर रहे।

-69 किलोग्राम भार में 09वीं वाहिनी मुरादाबाद के अमित राणा प्रथम व 08वीं वाहिनी बरेली के भानुप्रताप सिंह द्वितीय स्थान पर रहे।

-75 किलोग्राम भार में 09वीं वाहिनी मुरादाबाद के गजेन्द्र कुमार प्रथम व 23वीं वाहिनी मुरादाबाद के सुबोध कुमार द्वितीय स्थान पर रहे।

-81 किलोग्राम भार में 09वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद के सौरभ चौहान प्रथम व 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद के आशीष कुमार द्वितीय स्थान पर रहे।

- 91 किलोग्राम 09वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद के आदेश भारती प्रथम व 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद के पुष्पेन्द्र कुमार द्वितीय स्थान पर रहे।

- 91 से ऊपर किलोग्राम भार में 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ के राहुल शर्मा प्रथम व 28वीं वाहिनी पीएसी इटावा के संजय राठौर द्वितीय स्थान पर रहे।

इस मौके पर 38वीं वाहिनी के सेनानायक अनीस अहमद अन्सारी, 45वीं वाहिनी पीएसी के उपसेनानायक प्रेमचन्द्र, शिविरपाल प्रियतोष त्रिपाठी, दलनायक रामअवतार सिंह, शिवनारायण यादव, सूबेदार सैन्य सहायक बलवीर सिंह, एसक्यूएम देश दीपक, चिकित्सा स्टाफ के रूप में डा. अनूप गर्ग, डा. आनन्द प्रताप सिंह, डा. नजीह इस्हाक, दुर्गेश नन्दनी, नेत्र सहायक एवं व्यवस्थापक राजेन्द्र दीक्षित, सुधीर कुमार ब्रजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें