Kabaddi Mahasangram Season 4 Trophy Unveiled in Aligarh कबड्डी महासंग्राम की ट्रॉफी का अनावरण, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsKabaddi Mahasangram Season 4 Trophy Unveiled in Aligarh

कबड्डी महासंग्राम की ट्रॉफी का अनावरण

Aligarh News - अलीगढ़ में कबड्डी महासंग्राम के चौथे सीजन की तैयारियों के तहत, श्री शेखर सर्राफ मेमोरियल हॉस्पिटल में पांच फुट ऊंची ट्रॉफी का अनावरण किया गया। आयोजन अध्यक्ष सुमित सर्राफ ने कहा कि कबड्डी केवल...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Thu, 11 Sep 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on
कबड्डी महासंग्राम की ट्रॉफी का अनावरण

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कबड्डी महासंग्राम के चौथे सीजन की तैयारियों के बीच गुरुवार को आगरा रोड स्थित श्री शेखर सर्राफ मेमोरियल हॉस्पिटल में पांच फुट ऊंची ट्रॉफी का अनावरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना व स्व. शेखर सर्राफ के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। विशाल ट्रॉफी का अनावरण सीजन-3 की विजेता टीम के प्रायोजक एवं आभा ग्रुप ऑफ होटल्स के स्वामी अखिल गुप्ता, आयोजन अध्यक्ष सुमित सर्राफ ने संयुक्त रूप से किया। ट्रॉफी अनावरण के दौरान खिलाड़ियों और दर्शकों का उत्साह देखते ही बना। सीजन-3 की विजेता टीम के प्रायोजक अखिल गुप्ता ने कहा कबड्डी केवल खेल नहीं, यह जज़्बात और परंपरा से जुड़ा हुआ है।

आयोजन अध्यक्ष सुमित सर्राफ ने कहा कबड्डी महासंग्राम केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देने का हमारा साझा प्रयास है। मैदान में खिलाड़ियों की संख्या जितनी अधिक होगी, उतनी ही अधिक खेल प्रतिभाएं आगे आएंगी। हमारा उद्देश्य अधिक से अधिक लोग खेल के प्रति आकर्षित और मैदान में शामिल होकर खेल को बढ़ावा देना है। सीजन-4 निश्चित रूप से प्रदेश में कबड्डी के लिए एक नई लहर पैदा करेगा। इस अवसर पर संजय माहेश्वरी, नवनीत माहेश्वरी, इजलाल अहमद खान, अनुज मल्होत्रा , मधुकर शर्मा, राज कुमार माधव डेरी, राहुल गिरी गोस्वामी, गौरव गुप्ता, कुशल चौधरी, गजेंद्र तिवारी, भगत सिंह बाबा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।