जेलर ने यू-ट्यूबर के खिलाफ दर्ज कराया मामला
जेलर ने यू-ट्यूबर के खिलाफ दर्ज कराया मामला अलीगढ़। यू-ट्यूब पर
जेलर ने यू-ट्यूबर के खिलाफ दर्ज कराया मामला अलीगढ़। यू-ट्यूब पर एक निजी न्यूज चैनल की ओर से अलीगढ़ जिला कारागार से जुड़ी भ्रामक खबर प्रसारित करने का मामला सामने आया है। जेलर कमलेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को साइबर थाने में उक्त न्यूज चैनल के खिलाफ तहरीर दी है। साथ ही वीडियो को यू-ट्यूब प्लेटफार्म से हटवाने तक की मांग की है। जेलर कमलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बीते 27 जुलाई को यू-ट्यूब पर एक चैनल की ओर से भ्रामक वीडियो चलाकर जिला कारागार की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और वीडियो को यू-ट्यूब प्लेटफार्म से हटवाने के लिए शिकायत पत्र दिया गया है। उधर, जिला कारागार के जेलर की लिखित शिकायत पर साइबर थाने की पुलिस मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।