ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़निरस्त फर्मों से खरीद दिखाकर ले ली 1.50 करोड़ की आईटीसी

निरस्त फर्मों से खरीद दिखाकर ले ली 1.50 करोड़ की आईटीसी

-एसआईबी की दो टीमों ने आवास व फैक्ट्री पर एक साथ की कार्रवाई -सत्या

निरस्त फर्मों से खरीद दिखाकर ले ली 1.50 करोड़ की आईटीसी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Mon, 13 Dec 2021 09:45 PM
ऐप पर पढ़ें

-एसआईबी की दो टीमों ने आवास व फैक्ट्री पर एक साथ की कार्रवाई

-सत्या ट्रेडर्स न्यू अशोक नगर व आईटीआई रोड रजानगर में पहुंची टीम

-बेटे ने पिता के नाम से भी फर्म बनाकर बोगस फर्मों से दिखाई खरीद

अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता

वाणिज्य कर विभाग एसआईबी की दो टीमों ने सोमवार को एक साथ दो स्थानों पर कार्रवाई करते हुए निरस्त फर्मों से खरीद दिखाकर 1.50 करोड़ रुपये की आईटीसी लेने वाली फर्म का फर्दाफाश किया। फर्म संचालक अपने पिता के नाम से भी फर्म खोलकर बोगम फर्मों से जिंग, इंगट की खरीद दिखाकर आईटीसी लेता रहा। पूर्व में पकड़ी गई बोगस फर्मों की जांच में सत्या ट्रेडर्स का नाम सामने आया था।

वाणिज्य कर विभाग एसआईबी के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड दो अनूप माहेश्वरी के निर्देश पर जेसी एसआईबी केके राय के निर्देशन में एसआईबी के डिप्टी कमिश्नर पंकज कुमार सिंह व असिस्टेंट कमिश्नर ईशा गौतम ने सत्या ट्रेडर्स के दो ठिकानों पर एक साथ जांच की। न्यू अशोक नगर वाटर वर्क्स, आईटीआई रोड राजनगर में कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में विभाग से निरस्त व बोगस फर्मों से निर्माण जिंक, इंगट, स्क्रैप की खरीद दिखाकर आईटीसी लेने का मामला सामने आया। जांच में सामने आया है कि सत्या ट्रेडर्स ने निरस्त की गई फर्म शुभ इंटरनेशनल, सिद्धि इंटरनेशनल, जय मां काली स्टील व बोगस फर्म जगदंबा ट्रेडर्स, रतन मेटल,बीके ट्रेडर्स, सूर्या ट्रेडर्स समेत अन्य फर्मों से करीब 1 करोड़ रुपये की फर्जी खरीद दिखाकर आईटीसी ली। आईटीआई रोड फैक्ट्री पर जांच की गई तो समग्र मेटल ट्रेडिंग कंपनी और मिली। यह फर्म सत्या ट्रेडर्स के संचालक अभिषेक बंसल व आशीष के पिता के नाम पर संचालित मिली। इस फर्म से भी बोगस व निरस्त फर्मों से इंगट, जिंग व स्क्रैप की खरीद दिखाकर 50 लाख रुपये की आईटीसी का लाभ लिया गया है। संचालक को नोटिस जारी कर दिया गया है।

दोनों फर्मों से 46 टन माल किया गया सीज

-एसआईबी के डिप्टी कमिश्नर पंकज कुमार सिंह ने बताया कि सत्या ट्रेडर्स व समग्र मेटल ट्रेडिंग से करीब 46 टन इंगट, जिंक व स्क्रैप सीज किया गया। सीज किए गए माल का दस्तावेज फर्म संचालक मुहैया नहीं करा पाए। किन फर्मों से स्क्रैप, इंगट व जिंक आया था इसका ब्योरा नहीं मिला। सत्या ट्रेडर्स पर 16 टन व समग्र मेटल ट्रेडिंग पर 30 टन माल सीज किया गया। आईटीसी की रिकवरी के लिए विभाग ने फर्म संचालक को एसआईबी ने नोटिस जारी कर दिया है। जांच टीम में एसी ईशा गौतम, संजीव कुमार, आदित्ये मिश्रा, रंजीत रमन व सीटीओ अजमत खान, राजीव कुमार, अजय कायस्थ शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें