Instagram Friendship Leads to Rape Incident Young Man Arrested मिलने के बहाने बुलाकर कई बार किया दुष्कर्म, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsInstagram Friendship Leads to Rape Incident Young Man Arrested

मिलने के बहाने बुलाकर कई बार किया दुष्कर्म

Aligarh News - इगलास में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना इंस्ट्राग्राम पर दोस्ती के कारण हुई। युवक ने किशोरी को मिलने के बहाने बुलाकर दुष्कर्म किया। घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Thu, 9 Oct 2025 04:06 AM
share Share
Follow Us on
मिलने के बहाने बुलाकर कई बार किया दुष्कर्म

इगलास, संवाददाता। इंस्ट्राग्राम पर किसी से भी दोस्ती करने से पहले सावधान हो जाएं। आजकल इंस्ट्राग्राम पर दोस्ती दामन को दागदार करने वाली बन गई है। मंगलवार को भी इंस्ट्राग्राम पर दोस्ती कर एक युवक ने किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था, हालांकि परिजन और पुलिस की तत्परता से आरोपी को कुछ घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया। उक्त घटना को 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि क्षेत्र में एक और ऐसी घटना ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती के दुष्परिणामों पर मुहर लगा दी है। ताजा मामला कस्बा का ही है, इसमें एक युवक ने नाबालिग से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और अलग-अलग स्थानों पर बुलाकर दुष्कर्म करता रहा।

वाकया सोमवार का उल्लेखित करते हुए किशोरी के पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि पूर्व में बनाए वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर विगत सोमवार मिलने के बहाने कस्बे में ही मंडी रोड पर बुलाया। आरोप है कि वहां से बातों में फंसाकर मंडी के पीछे ले जाकर जबरिया दुष्कर्म किया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।