ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़बीपीएल परिवार में अधूरे पड़े शौचालयों का हो रहा निरीक्षण

बीपीएल परिवार में अधूरे पड़े शौचालयों का हो रहा निरीक्षण

गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) जीवन यापन करने वाले घरों में केंद्र व राज्य सरकारी की आर्थिक मदद मिलने के बाद भी अधूरे पड़े शौचालयों को अब नगर निगम पूरा...

बीपीएल परिवार में अधूरे पड़े शौचालयों का हो रहा निरीक्षण
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Sun, 28 Jan 2018 01:14 AM
ऐप पर पढ़ें

गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) जीवन यापन करने वाले घरों में केंद्र व राज्य सरकारी की आर्थिक मदद मिलने के बाद भी अधूरे पड़े शौचालयों को अब नगर निगम पूरा करवाएगा। नगर निगम ने 1.20 करोड़ रुपये का धन आवंटित कर दिया है। इसके तहत एक हजार घरों में अधूरे पड़े शौचालय पूरे करवाए जाएंगे।

स्वच्छता अभियान के तहत बीपीएल परिवारों में शौचालय बनवाने के लिए केंद्र सरकार ने चार हजार और राज्य सरकार चार हजार रुपये का अनुदान देता है। अनुदान लेने के बाद भी तमाम बीपीएल परिवारों में शौचालयों का निर्माण अधूरा पड़ा है। जब यह मामला नगर निगम के पास पहुंचा तो नगर आयुक्त ने 14वें वित्त आयोग के तहत मिले धन में से 1.20 करोड़ रुपये शौचालयों का निर्माण पूरा करने के लिए आवंटित कर दिए हैं। तय किया गया है कि प्रत्येक परिवार को 12 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसको लेकर नगर निगम की टीमों ने सरकारी मदद लेने वाले बीपीएल कार्ड धारकों के घरों के शौचालय का निरीक्षण करना शुरू कर दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें