एक रूपए प्रतिदिन स्वच्छता शुल्क ग्राम पंचायतें हो रहीं स्वच्छ
Aligarh News - अलीगढ़ में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत, डीएम ने जल शक्ति मंत्रालय को स्वच्छता शुल्क के नवाचार का प्रस्तुतिकरण दिया। 435 ग्राम पंचायतों में डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण किया जा रहा है। इससे 7.30 लाख...

एक रूपए प्रतिदिन स्वच्छता शुल्क ग्राम पंचायतें हो रहीं स्वच्छ -डीएम ने जल शक्ति मंत्रालय वस्वच्छता विभाग के समक्ष नवाचार का दिया प्रस्तुतिकरण
फोटो-
अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत ठोस व अपशिष्ट प्रबंधन के संबंध में जिले में किए गए नवाचार की प्रगति पर प्रस्तुतिकरण सोमवार को डीएम के द्वारा दिया गया। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के संयुक्त सचिव प्रस्तुतिकरण को सराहा।
विभिन्न प्रदेशों के डीएम से जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने एसबीएम ग्रामीण के द्वितीय चरण के तहत की जा रही नवाचार गतिविधियों की जानकारी चाही गई थी। प्रदेश भर से मात्र अलीगढ़ का चयन किया गया। सोमवार को डीएम विशाख जी. ने जिलाधिकारी के साथ संवाद कार्यक्रम में बताया कि वर्तमान में 852 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष 435 ग्राम पंचायतों में डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण का कार्य किया जा रहा है। प्रथम चरण में 29 ग्राम पंचायतों, द्वितीय चरण में 52 ग्राम पंचायतों, तृतीय चरण में 161 ग्राम पंचायतों एवं चतुर्थ चरण में 193 ग्राम पंचायतों में डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण का कार्य आरंभ करते हुए वर्तमान में 435 ग्राम पंचायतों में ई-रिक्शा के माध्यम से घर-घर से कूड़ा संग्रहण का कार्य कराया जा रहा है। आरंभ में माह मार्च 2024 में 81 ग्राम पंचायतों से 20804 घरों से कूड़ा एकत्रीकरण कार्य कराते हुए 7.30 लाख रूपये कूड़ा संग्रहण स्वच्छता शुल्क प्राप्त किया गया।स्वच्छता शुल्क से अन्त्योदय कार्डधारक एवं गरीबों को मुक्त रखा गया है जबकि सक्षम परिवारों से 01 रूपया प्रतिदिन और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों-बैंक, पेट्रोल पंप, लिकर शॉप, होटल-ढ़ावा एवं अन्य बड़ी इकाईयों से उनकी से क्षमता अनुरूप स्वच्छता शुल्क लिया जा रहा है, इससे ग्रामों में भी दृश्यमान स्वच्छता स्थापित हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।