इनरव्हील क्लब मानसी ने मनाया तीज व अधिष्ठापन समारोह
इनरव्हील क्लब मानसी ने मनाया तीज व अधिष्ठापन समारोह फोटो- अलीगढ़। इनरव्हील क्लब मानसी...
इनरव्हील क्लब मानसी ने मनाया तीज व अधिष्ठापन समारोह
फोटो-
अलीगढ़। इनरव्हील क्लब मानसी की ओर से रविवा को तीज व अधिष्ठापन समारोह रामघाट रोड स्थित एक होटल में मनाया गया। डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी ज्योति मित्तल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। सीजीआर नीता वार्ष्णेय ने भी उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। नवीन सत्र 2024-25 की क्लब अध्यक्ष इंदु शर्मा एवं क्लब सचिव नीरज द्विवेदी चुनी गईं। पूर्व सत्र की अध्यक्षया आरती श्रीवास्तव ने इंदु शर्मा को कॉलर पहनाकर पदभार सौंपा। इसी प्रकार पूर्व सचिव मीनाक्षी आनंद ने नई सचिव नीरज द्विवेदी को पिन लगाई। इसी प्रकार सभी पूर्व पदाधिकारियों ने नए पदाधिकारियों को अपनी पिन लगाकर उनके पदभार सौंपे। इसी के साथ इनर व्हीलक्लब मानसी ने तीज का कार्यक्रम भी मनाया। जिसमें सभी सदस्यों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। इस कार्यक्रम में सीमा वार्ष्णेय, मनोरमा वार्ष्णेय, रेखा अग्रवाल, बबली अग्रवाल, नीरज द्विवेदी, अंशु शर्मा, किरण चंदेल, रीता शर्मा, ऊषा शर्मा, ममता शर्मा व अन्य सदस्यगण मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।