ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़पशुओं के टीकाकरण और दवा छिड़काव में हो रहा फर्जीवाड़ा

पशुओं के टीकाकरण और दवा छिड़काव में हो रहा फर्जीवाड़ा

जिला पंचायत विकास योजना की बैठक का बजट होने के बाद सदस्यों द्वारा सदन में अपनी समस्याओं को रखा गया। इस दौरान सदस्यों ने पशुओं के टीकाकरण और दवा छिड़काव में फर्जीवाड़ा किए जाने का आरोप लगाया। वहीं पशु...

पशुओं के टीकाकरण और दवा छिड़काव में हो रहा फर्जीवाड़ा
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Sat, 24 Jun 2017 10:01 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला पंचायत विकास योजना की बैठक का बजट होने के बाद सदस्यों द्वारा सदन में अपनी समस्याओं को रखा गया। इस दौरान सदस्यों ने पशुओं के टीकाकरण और दवा छिड़काव में फर्जीवाड़ा किए जाने का आरोप लगाया। वहीं पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों पर बिना किसी तैयार के पहुंचने पर नाराजगी जताई। पूरी विधायक निधि करेंगे विद्यालयों में शौचालय पर खर्च एमएलसी जगवीर किशोर जैन ने कहा कि सरकार का पूरा ध्यान स्वच्छता पर है। ऐसे में विद्यालयों में शौचालय पर ध्यान देने की जरुरत है। प्राथमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के शौचालय की अलग-अलग व्यवस्था नहीं है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि इस वर्ष जो भी विधायक निधि मिलेगी। वह विद्यालयों में शौचालय बनवाए जाने पर खर्च करेंगे। मनरेगा में कराए गए कार्यों की हो फॉरेंसिक जांच ब्लॉक प्रमुख चंडौस किरन देवी के प्रतिनिधि निर्भय सिंह ने कहा कि मनरेगा के जो भी कार्य हो रहे हैं। वह एक वर्ष के लिए एक ही एस्टीमेट पर एक ही रोड पर पिछले 10 वर्षों से कार्य कराए जा रहे हैं। हर ब्लॉक से एक-एक कार्य की फॉरेंसिक जांच होनी चाहिए। इन कार्यों की फाइलों में लगे मजदूरों के अंगूठों की फॉरेंसिक जांच होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष को एक ज्ञाप दिया। इसमें कहा गया है कि बीडीओ रात को ब्लाक मुख्यालय पर ही रहें। इससे धन का अपव्यय कम होगा। क्योंकि अधिकांश बीडीओ मनरेगा केंटीजंसी के धन से गाड़ी में डीजल पड़वाते हैं। ग्राम पंचायत सचिवों और ग्राम विकास अधिकारयों के तबादले हों तो उसमें ब्लाक प्रमुख का अनुमोदन लिया जाए। खंड स्तर के सभी अधिकारी बीडीओ को रिपोर्ट करें, वहीं गांवों में केवल राजस्व चकरोड़ों पर ही विकास कार्य कराए जाएं, जिससे सरकारी धन के बंदरबांट पर रोक लग सकेगी। जो अधिकारी जिला पंचायत की बैठक में गैर हाजिर रहे हैं, उनका एक दिन का वेतन काटा जाए। जिला पंचायत अध्यक्ष ने निर्भय सिंह द्वारा दिए सुझावों पर अमल करने का आश्वासन दिया। दवा का छिड़काव कराया जाए जिला पंचायत सदस्य डा. पूनम सिंह के प्रतिनिधि शैलेन्द्र सिंह टिल्लू ने कहा कि बरसात शुरु हो चुकी है। ग्रामीण क्षेत्रों में मलेरिया फैल रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कहीं पर भी दवा का छिड़काव नहीं किया जा रहा है। इस पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा कहा गया कि दवा का छिड़काव कराया जा रहा है। इस पर सदन में खूब हंगामा हुआ। टीकाकरण में हो रहा फजीर्वाड़ा ब्लॉक प्रमुख गिरीश यादव ने कहा कि इन दिनों में पशुओं में बीमारियां फैल रही हैं। पशुओं के टीकाकरण के नाम पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी की ओर से बताया गया कि ग्रामीण इलाकों में नियमित रुप से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस पर सदन में मौजूद सदस्यों ने पूछा कि कब-कहां टीकाकरण हुआ है। उसकी जानकारी दी जाए। इस पर पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी द्वारा रिकार्ड नहीं लाने की बात कही गई। इस पर सदस्यों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि इतनी बड़ी बैठक में अधिकारी अगर बिना किसी तैयारी के आ रहे हैं तो इसे क्या माना जाए। इस पर कोल विधायक अनिल पाराशर ने नाराजगी जताई। इगलास ब्लॉक प्रमुख बोले, हमें हटा दीजिए सदन में बैठक के दौरान इगलास ब्लॉक प्रमुख आरपी सिंह ने कहा कि अधिकारी हमारी सुनते नहीं है। लिखित में प्रस्ताव, शिकायत करने के बाद भी उन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सेकेट्री का तबादला ब्लॉक प्रमुख द्वारा नहीं किया जा सकता है। बेहतर होगा कि हमें हटा दिया जाए। गरीबों के लिए आवास पर झोपड़ी और जमीन न होने वाले को नहीं ब्लॉक प्रमुख लोधा गिरीश यादव ने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों को आवास बनाए जाने के लिए धनराशि दी जा रही है। लेकिन इसमें वह गरीब शामिल नहीं हैं जिनके पास जमीन नहीं है या फिर वह झोपड़ी में रह रहे हैं। इस पर सीडीओ दिनेश चंद्र ने कहा कि सरकार की जो नीति है उसके तहत ही कार्य कराया जा रहा है। इस बावजूद पूरा प्रयास किया जाता है कि सरकार की अन्य नीतियों से प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभ दिलाया जाए। ब्लॉक प्रमुख द्वारा शादी अनुदान के पात्रों को छह महीनों से लाभ नहीं किए जाने का मामला भी उठाया। बैठक में नहीं पहुंचने वाले अधिकारियों पर लटकी कार्रवाई की तलवार जिला पंचायत विकास योजना की बैठक में विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग के अधिकारी शामिल नहीं हुए। इस पर जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जताई। इस पर सीडीओ ने कहा कि अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 0-स्मार्ट सिटी के लिए चुने जाने पर जताया आभार जिला पंचायत अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह नीटू ने कहा कि जल्द ही जिलेभर का चहुमुंखी विकास होगा। वहीं देश के पीएम नरेन्द्र मोदी ने यूपी के तीन स्मार्ट सिटी में अलीगढ़ को चुना है। इसके लिए पीएम के साथ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बधाई के पात्र हैं। पूरे सदन ने स्मार्ट सिटी चुने जाने का स्वागत किया। दलगत राजनीति से ऊपर है जिला पंचायत पूर्व मंत्री व एमएलसी जयवीर सिंह ने कहा कि जिला पंचायत किसी भी दल की नहीं होती है। यह दलगत राजनीति से ऊपर होती है। इसका उद्देश्य सिर्फ जिले का विकास है। 28 सदस्यों के शामिल होने का दावा जिला पंचायत अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह नीटू ने कहा कि सदन की सर्वसम्मिति से जिला पंचायत विकास योजना पास की गई है। सूबे के सीएम चाहते हैं कि विकास कार्य तेजी से कराए जाएं। इसी कड़ी का हिस्सा जिला पंचायत विकास योजना है। उन्होंने बैठक में 28 सदस्यों के शामिल होने का दावा किया। इसके अलावा जिला पंचायत के पदेन सदस्य भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें