ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़कपड़े व फुटवियर पर जीएसटी बढ़ने से बढ़ेगी मंहगाई

कपड़े व फुटवियर पर जीएसटी बढ़ने से बढ़ेगी मंहगाई

कपड़े व फुटवियर पर जीएसटी बढ़ने से बढ़ेगी मंहगाई -उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार...

कपड़े व फुटवियर पर जीएसटी बढ़ने से बढ़ेगी मंहगाई
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Tue, 23 Nov 2021 08:25 PM
ऐप पर पढ़ें

कपड़े व फुटवियर पर जीएसटी बढ़ने से बढ़ेगी मंहगाई

-उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रत्तिनिधि मण्डल के पदाधिकारियों ने की बैठक

अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रत्तिनिधि मण्डल के पदाधिकारियों की मंगलवार को रेलवे रोड स्थित समर्पण कांप्लेक्स में बैठक हुई। महानगर अध्यक्ष सतीश माहेश्वरी ने कहा कि सरकार कपड़े व फुटवियर पर जीएसटी बढ़ाने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और नए साल में मंहगाई और बढ़ेगी। कपड़े व फुटवियर पर एसटी 5% से बढ़ाकर 12% प्रतिशत कर दिया गया है।

व्यापारियों ने कहा कि इससे कपड़े,कम्बल, पर्दे, सुतली की नुकीले जाल, रस्सी, तिरपाल, शामियाना, जूते इत्यदि सभी सामान मंहगे हो जाएंगे। सरकार को कोई सरोकार जनता की कठिनाई को लेकर नही है। केवल वोटो की राजनीति हो रही है। चेयरमैन ओपी राठी ने कहा कि महगाई बढ़ने से टैक्स कलेक्शन बढ रहा है। कच्चे माल पर जीएसटी कम कर राहत देनी चाहिए। सरकार समय रहते न चेती तो खामियाजा भुगतना पड़ेगा। दिनेश कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्रीकिशन गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता, प्रशांत मित्तल, गणेश, विवेक शर्मा, रितेश माहेश्वरी, विजय माहेश्वरी, राजकुमार आरको, पवन कुमार गर्ग, विकास माहेश्वरी, जितेंद्र वर्मा, अनिल राठी, बी के तोमर, वीरी सिंह मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें