भाकियू ने नकली खाद व दवा पर रोक लगाने को ज्ञापन दिया
Aligarh News - यूरिया खाद की उपलब्धता बढ़ाने व नकली खाद और नकली दवाओं पर पूर्णतया अंकुश लगाने के संबंधित ज्ञापन दिया

जट्टारी। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) ने सोमवार को भारतीय किसान यूनियन की बैठक तहसील खैर में संपन्न हुई जिसमें टप्पल के ग्राम लालगढी में नाली विवाद का निस्तारण करने तथा यूरिया खाद की उपलब्धता बढ़ाने व नकली खाद और नकली दवाओं पर पूर्णतया अंकुश लगाने के संबंधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी खैर शिशिर कुमार सिंह को दिया गया। उप जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि सभी मांगों को तुरंत अमल में लाया जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रचार मंत्री करुआ सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष विमल तोमर, मंडल अध्यक्ष ओपी कमांडो, जिलाध्यक्ष सुंदर सिंह बाल्यान, वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार श्यौरान, विजय सिंह, लाखन सिंह पूर्व युवा जिला अध्यक्ष मथुरा, प्रदीप चौधरी, भोला चौधरी आदि लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




