ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़भारत की बेटी हरनाज संधू को के विश्व सुंदरी बनने पर अलीगढ़ में खुशी

भारत की बेटी हरनाज संधू को के विश्व सुंदरी बनने पर अलीगढ़ में खुशी

फोटो लाल बहादुर शास्त्री कन्या महाविद्यालय में छात्राओं ने मनाई खुशी अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता ...

भारत की बेटी हरनाज संधू को के विश्व सुंदरी बनने पर अलीगढ़ में खुशी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Mon, 13 Dec 2021 07:50 PM
ऐप पर पढ़ें

फोटो लाल बहादुर शास्त्री कन्या महाविद्यालय में छात्राओं ने मनाई खुशी

अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता

मॉडल और पंजाबी फिल्मों की अभिनेत्री भारत की बेटी हरनाज संधू ने सोमवार को मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम कर 21 साल बाद देश के नाम यह ताज किया है। विश्व सुंदरी हरनाज संधू को लेकर अलीगढ़ में भी खुशी का माहौल है। सोमवार को लाल बहादुर शास्त्री कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. आभा जौहरी सहित कॉलेज की छात्राओं ने खुशी मनाई।

आभा जौहरी ने बताया कि भारत को 21 साल बाद इस प्रतियोगिता में जीत हासिल हुई है। संधू से पहले सिर्फ दो भारतीय महिलाओं, अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने 1994 में और लारा दत्ता ने 2000 में यह ताज जीता था। छात्राओं ने कहा कि हरनाज ने देश की हर बेटी को विश्व पटल पर सिर गर्व से ऊंचा करने का मौका दिया है। अलीगढ़ हेल्पलाइन के राज सक्सेना ने कहा कि हरनाज संधू के मिस यूनिवर्स 2021 बनने के बाद एक बार फिर से सारी दुनिया में भारत की सुंदरता का डंका बजने लगा है। इस दौरान डॉ. मीनाक्षी कुदेशिया, ज्योति माथुर, राखी सक्सेना, रेखा सक्सेना, आशु सक्सेना आदि मौजूद रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें