Inauguration of STEAM Lab at GD Public School by Innerwheel Club of Aligarh जीडी पब्लिक स्कूल में हुआ स्टीम लैब का शुभारंभ, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsInauguration of STEAM Lab at GD Public School by Innerwheel Club of Aligarh

जीडी पब्लिक स्कूल में हुआ स्टीम लैब का शुभारंभ

Aligarh News - गुरुवार को जीडी पब्लिक स्कूल में स्टीम लैब का उद्घाटन किया, छात्रों को लैब के बारे में जानकारी दी गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Thu, 11 Sep 2025 11:35 PM
share Share
Follow Us on
जीडी पब्लिक स्कूल में हुआ स्टीम लैब का शुभारंभ

अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। इनरव्हल क्लब ऑफ अलीगढ़ मेन ने डिस्ट्रिक 311 का दो दिवसीय कार्यक्रम का सारसौल स्थित होटल में शुभारंभ किया। पहले दिन गुरुवार को जीडी पब्लिक स्कूल में स्टीम लैब का उद्घाटन किया। छात्रों को लैब के बारे में जानकारी दी गई। पदाधिकारियों ने बताया कि स्टीम लैब वह जगह है जहां बच्चे व्यावहारिक तरीके से विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित सीखते हैं। यहां छात्र मिलकर प्रयोग करते हैं। चीजें बनाते हैं और समस्याओं को हल करना सीखते हैं ताकि वे भविष्य के लिए तैयार हो सकें। काशीपुर से की मंडलाध्यक्ष डॉ. सुरुचि सक्सेना ने स्टेम लैब के उद्घाटन किया।

ये लैब जीडी पब्लिक स्कूल के सहयोग से बनाई गई है, जिसमें डॉ. मुकुल वार्ष्णेय का विशेष सहयोग रहा। इस प्रोजेक्ट की कोऑर्डिनेटर लवीना गुप्ता है। इस स्कूल में आर्ट लैब का भी उद्घाटन डॉ. सुरुचि ने किया। डॉ. दिव्या लहरी ने लैब की आवयश्कता के बारे में बताया। इस अवसर पर कनवीवर पूर्व मंडलाध्यक्ष डॉ. दिव्या लहरी, पूर्व नेशनल एडिटर सोनल बंसल, सीक्रेट पूनम धीरेंद्र, ज्योति मित्तल, उर्मिल वाड्रा, प्रीति वाड्रा, आशा अग्रवाल, डॉ. मुकुल, लवीना, मधु वार्ष्णेय, डॉली गुप्ता, एडिटर सिंपल अग्रवाल उपस्थित थे रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।