जूनियर कबड्डी के महाकुंभ में नन्हें खिलाड़ियों की धमक
Aligarh News - ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल में 20 स्कूलों के खिलाड़ी मैदान में उतरे, ब्रिगेडियर राजेश गुप्ता ने किया शुभारंभ, मुकाबले में दिखा उत्साह

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जूनियर कबड्डी के महाकुंभ का रंगारंग शुभारंभ बुधवार को ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल में हुआ। दो दिवसीय इस भव्य आयोजन में सहोदया स्कूल कांप्लेक्स के तत्वावधान में जनपद के 20 सीबीएसई संबद्ध स्कूलों के 500 से अधिक छात्र-छात्राएं अंडर-14 केटेगरी में अपनी दमदार प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर राजेश गुप्ता (ग्रुप कमांडर, एनसीसी) और सहोदया के अध्यक्ष व प्रधानाचार्य श्याम कुंतैल ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। ब्रिगेडियर राजेश गुप्ता ने कहा कि कबड्डी न केवल पौराणिक महत्व वाला खेल है, यह मानसिक और शारीरिक विकास का भी प्रतीक है। खेल बच्चों में टीम भावना, सौहार्द और अनुशासन सिखाते हैं।
ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्याम कुंतैल ने कहा कि छोटे बच्चों में खेल भावना विकसित करने के लिए यह प्रतियोगिता एक मजबूत मंच साबित होगी। ओलंपिक एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष मजहर उर कमर ने कहा कि पारंपरिक खेलों को आगे बढ़ाने का यह शानदार प्रयास है। स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से अतिथियों का स्वागत किया। निर्णायक दल में दलवीर सिंह बाल्यान, नरेश सोलंकी, सत्यदेव चाहर, विनोद चाहर, अश्वनी चौधरी और करन शर्मा शामिल रहे। मौके पर यतेंद्र मोहन झा, सुधा सिंह, रजनी कुंतैल, डॉ. चंद्रशेखर शर्मा, पवन राघव, नवीन, ज्योति, चंचल, मुकेश सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। ..... पहले दिन रोमांचक मुकाबले पहले ही दिन मैदान पर शानदार टक्कर देखने को मिली। विवेकानंद ने सिटी कॉन्वेंट को 52-48, श्रीजी ने रेडिएंट स्टार्स को 79-39, विजडम ने ब्लू बर्ड को 45-25, रेंज हिल्स ने ओएलएफ को 37-17, ब्रिलिएंट ने अंकुर पब्लिक स्कूल को 48-8, संतसार ने कृष्णा इंटरनेशनल को 44-38, रेंज हिल्स ने डीएस बाल मंदिर को 46-19, बाबूजी कॉन्वेंट ने विवेकानंद को 55-53, एचवीएन ने महर्षि विद्या मंदिर को 65-32 और श्रीजी ने हरे कृष्णा को 43-11 से हराया। विजडम ने डीपीएस को 40-35 से मात दी। ... प्रतिभागी स्कूल ब्रिलिएंट, महर्षि विद्या मंदिर, कृष्णा इंटरनेशनल, विश्व भारती, हेमविद्या निकेतन, श्रीजी, बाबूजी कॉन्वेंट, हरे कृष्णा, धर्म समाज बाल मंदिर, सिटी कॉन्वेंट, संतसार, डीकेएसएम, विवेकानंद, ब्लू बर्ड, रेडियंट स्टार्स, ओएलएफ, विजडम, रेंज हिल्स, डीपीएस और अंकुर पब्लिक स्कूल शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




