ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़पीएम की महत्वाकांक्षी योजना को महिला अस्पताल ने दिखाया ठेंगा

पीएम की महत्वाकांक्षी योजना को महिला अस्पताल ने दिखाया ठेंगा

प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के तहत शहर के महिला चिकित्सालय में रविवार को जन औषधि केंद्र का उद्घाटन होना था। लेकिन अभी तक जगह का चयन तक नहीं किया जा सका...

पीएम की महत्वाकांक्षी योजना को महिला अस्पताल ने दिखाया ठेंगा
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Mon, 16 Jul 2018 12:58 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के तहत शहर के महिला चिकित्सालय में रविवार को जन औषधि केंद्र का उद्घाटन होना था। लेकिन अभी तक जगह का चयन तक नहीं किया जा सका है। जबकि मलखान सिंह जिला अस्पताल और दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में केंद्रों का उद्घाटन कर मरीजों को लाभ मिलना शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के तहत देश भर में जन औषधि केंद्र खोले जा रहे हैं ताकि मरीजों को निजी मेडिकल स्टोरों से खरीदने वाली दवाइयां कम दरों पर मिल सके। इस कड़ी में शहर के तीन अस्पतालों में यह केंद्र खोले जाने थे। जिनमें मलखान सिंह जिला अस्पताल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय व मोहन लाल गौतम महिला हॉस्पिटल शामिल हैं। इन केंद्रों का रविवार को उद्घाटन होना था। लेकिन केवल दो अस्पतालों में केंद्रों का उद्घाटन हो सका है। जिनमें जिला अस्पताल और दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय शामिल हैं। मोहन लाल गौतम महिला चिकित्सालय में अभी केंद्र का उद्घाटन नहीं हो सका है। यहां अधिकारियों ने अभी तक केंद्र का निर्माण कार्य तक शुरू नहीं कराया है। अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ. गीता प्रधान का तर्क है कि जगह का चयन न होने के कारण अभी केंद्र नहीं खोला जा सका है। उनका कहना हैं कि जल्द ही केंद्र का संचालन शुरू कराया जाएगा। उधर, मलखान सिंह जिला चिकित्सालय व पंडित दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में विधायक अनिल पराशर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मदनलाल अग्रवाल, सीएमएस डॉ. याचना शर्मा, सीएमएस डॉ. रामकृष्ण, केंद्र प्रभारी साजन सिंह, सचिन चौधरी आदि ने संयुक्त रूप से केंद्रों का उद्घाटन किया। बाहरी मरीज भी ले सकेंगे लाभ -जन औषधि केंद्र पर दवाइयों बेहद कम दामों पर उपलब्ध हो सकेंगी। यह केंद्र 24 घंटें खोले जाएंगे। जिनमें शिफ्ट वार फार्मासिस्ट की ड्यूटी लगायी गई है। इन केंद्रों से बाहरी मरीज भी दवाएं खरीद सकते है। साजन कुमार सिंह, केंद्र प्रभारी, डीडी हॉस्पिटल

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें