ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़एएमयू का एनआईआररफ रैंकिंग सुधारना जरूरी

एएमयू का एनआईआररफ रैंकिंग सुधारना जरूरी

एएमयू को नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) की रैंकिंग में सुधारना करना होगा। यूजीसी ने रैंकिंग को लेकर नई नियमावली बनाई है। इस नियमावली में साफ लिखा है कि दो बार रैंकिंग में गिरावट पर...

एएमयू का एनआईआररफ रैंकिंग सुधारना जरूरी
Center,AligarhTue, 06 Jun 2017 02:14 AM
ऐप पर पढ़ें

एएमयू को नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) की रैंकिंग में सुधारना करना होगा। यूजीसी ने रैंकिंग को लेकर नई नियमावली बनाई है। इस नियमावली में साफ लिखा है कि दो बार रैंकिंग में गिरावट पर सुधार के लिए विश्वविद्यालयों को चेतावनी दी जाएगी। फिर भी उनमें सुधार नहीं होता तो विश्वविद्यालयों का कद कम किया जा सकता है। हाल ही में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने एनआईआरएफ रैंकिंग घोषित की थी। इसमें एएमयू दसवें पायदान से लुढ़क कर 19वें स्थान पर पहुंच गई थी। ऐसे में जब अगली बार एनआईआरएफ रैकिंग का मूल्यांकन हो, उससे पहले एएमयू प्रशासन को कमियों को दूर कर सुधार करना होगा। नई नियमावली एएमयू समेत सभी विश्वविद्यालयों को भेज फीडबैक भी मांगा गया है। एएमयू ने समय रहते सुधार नहीं किया तो यूनिवर्सिटी को नुकसान हो सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें