चुनाव से पहले मतगणना स्थल पर दुरुस्त करें बुनियादी सुविधाएं
फोटो.. -डीएम ने मतगणना स्थल धनीपुर मंडी का अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण ...

फोटो..
-डीएम ने मतगणना स्थल धनीपुर मंडी का अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण
अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव से पहले मतगणना स्थल पर बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त कर लें। स्ट्रांग रूप से लेकर ईवीएम रूम की व्यवस्था को बेहतर बनाएं। पोलिंग पार्टियों के रवाना होने से लेकर मतपेटियां जमा होने की प्रक्रिया में चुनाव कर्मचारी बड़ी संख्या में आएंगे। ऐसे में सुविधाएं पहले पूरी करनी होंगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने सोमवार मतगणना स्थल धनीपुर मंडी समिति का लिया जायजा लिया। अधिकारियों को निर्देशित किया कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी, ईवीएम वीवीपैट, स्ट्रांग रूम के लिए हर प्रकार से व्यापक स्तर पर फुलप्रूफ तैयारियां की जाएं। निर्वाचन कार्य में किसी स्तर पर हीलावाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने मंडी स्थल परिसर का जायजा लेते हुए सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि मतगणना एवं पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित कार्मिकों के लिए बुनियादी सुविधाओं का विशेष प्रबंधन किया जाए। धनीपुर मंडी परिसर निरीक्षण के दौरान उन्होंने उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार पटेल से विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं के बारे में भी विस्तार से विचार-विमर्श किया।
