ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़मासूम के लगाया गलत इंजेक्शन,मौत

मासूम के लगाया गलत इंजेक्शन,मौत

जवां थाना क्षेत्र के बरौली में मंगलवार को झोलाछाप से बच्चे का इलाज कराना एक युवक को महंगा पड़ गया। आरोप है कि डाक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से मासूम की मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी क्लीनिक बंद कर...

मासूम के लगाया गलत इंजेक्शन,मौत
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Wed, 28 Jun 2017 11:05 PM
ऐप पर पढ़ें

जवां थाना क्षेत्र के बरौली में मंगलवार को झोलाछाप से बच्चे का इलाज कराना एक युवक को महंगा पड़ गया। आरोप है कि डाक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से मासूम की मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी क्लीनिक बंद कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी डाक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। जवां थाना क्षेत्र के गांव बरौली निवासी मुकेश कौरी मजदूरी करते हैं। उनके पांच वर्षीय बेटे राज की मंगलवार को अचानक तबियत खराब हो गई। पीड़ित के मुताबिक वह पास के ही एक क्लीनिक पर राज को दवा दिलाने पहंुच गए। डाक्टर ने राज को क्लीनिक पर भर्ती कर लिया। आरोप है कि इलाज के दौरान आरोपी डाक्टर ने राज को गलत इंजेक्शन लगा दिया। कुछ देर बाद ही राज की तबियत और बिगड़ने लग गई। मुंह से झाग आना शुरू हो गया। कुछ ही देर में राज की मौत हो गई। इसी बीच आरोपी डाक्टर क्लीनिक बंद कर मौके से फरार हो गया। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने आसपास के इलाके में डाक्टर को काफी तलाश किया,मगर सुराग नहीं लग सका। गुस्साए परिजनों ने आरोपी डाक्टर की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। खबर मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहंुच गई। पुलिस ने पीड़ित परिजनों को आरोपी डाक्टर के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हो सका। पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी डाक्टर बंटी निवासी गामरी जंवा के खिलाफ धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। विसरा पिजर्व कर लिया गया है। बुझ गया घर का इकलौता चिराग राज परिवार में इकलौता था। पिता मजदूरी करते हैं। बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। वह सभी का दुलारा था। बच्चे की मौत होने पर डाक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया गया था। आरोपी डाक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। -अमित यादव,एसओ जवां

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें