आवश्यक: महेश नवमी पर होंगे तीन दिवसीय सेवा व धार्मिक कार्य
-माहेश्वरी समाज का 5155वां वंश उत्पत्ति दिवस मनाया जाएगा -सात जून को गौ पूजन, 155 वा वंश उत्पत्ति दिवस महेश नवमी धार्मिक उल्लास के साथ मनाई जाएगी।...

-माहेश्वरी समाज का 5155वां वंश उत्पत्ति दिवस मनाया जाएगा
-सात जून को गौ पूजन से होगी शुरूआत, नौ जून तक चलेंगे कार्यक्रम
फोटो-
कार्यालय संवाददाता। अलीगढ़। माहेश्वरी समाज का 5155 वा वंश उत्पत्ति दिवस महेश नवमी धार्मिक उल्लास के साथ मनाई जाएगी। इस उपलक्ष्य में तीन दिवसीय सेवा व धार्मिक कार्य होंगे। यह बातें शनिवार को माहेश्वरी क्रिएटिव क्लब के संरक्षक संजय माहेश्वरी ने रामघाट रोड स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान कहीं।
संरक्षक ने बताया कि कोरोना के चलते पिछले दो वर्षों से नवमी सादगी पूर्ण मनाई गई थी। इस बार सात जून को सासनी गेट स्थित राधारमण गौशाला में गौ पूजन से तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। आठ जून को आगरा रोड स्थित शेखर सराफ मेमोरियल हॉस्पिटल मैं निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा व नौ जून को खेरेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव का दुग्ध अभिषेक किया जाएगा। आठ जून को लगने वाले चिकित्सा शिविर में समस्त समाज के लोगों की निशुल्क नेत्र, दंत, होम्योपैथिक, फिजियोथैरेपी, हड्डी संबंधी बीमारी का निशुल्क परामर्श देने के लिए एक विशाल कैंप लगाया जाएगा। जो कि सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक चलेगा। कैंप में अव्यवस्था न हो इसके लिए पूर्व में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। जिसके तहत छह जून तक लोगों को अस्पताल में व 7017024295 नंबर पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। कार्यक्रम संयोजक मनीष मोहता को बनाया गया है। इस दौरान अध्यक्ष राजीव महेश्वरी, मनीष मोहता, दीपक महेश्वरी, रितेश भूतड़ा, प्रवीण माहेश्वरी आदि मौजूद थे।