ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़साइबर ठगी का शिकार हुए हैं तो करिए पुलिस के सीयूजी नंबर पर कॉल

साइबर ठगी का शिकार हुए हैं तो करिए पुलिस के सीयूजी नंबर पर कॉल

अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता।

साइबर ठगी का शिकार हुए हैं तो करिए पुलिस के सीयूजी नंबर पर कॉल
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Fri, 03 Jul 2020 01:47 AM
ऐप पर पढ़ें

साइबर अपराधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। अब यदि किसी के साथ साइबर ठगी होती है तो वह पुलिस के सीयूजी नंबर पर कॉल कर शिकायत कर सकते है। पिछले कुछ समय में साइबर क्राइम तेजी से बढ़ा है। खातों से ऑनलाइन रकम निकाली जा रही है। पिछले छह माह में साइबर सैल ने अपराध पर नियंत्रण करते हुए ठगी के कई मामले खोले है। साथ ही रकम भी वापस करायी है। पुलिस की ओर से अब नई कवायद की गई है। जिनके साथ अपराध हुआ हैं वह तत्काल पुलिस को शिकायत कर सकते है। ताकि ठगी की गई रकम वापस कराई जा सके। एसपी अपराध डॉक्टर अरविंद के मुताबिक साइबर क्राइम से जुड़े मामले तेजी से सामने आ रहे है। ऐसे में एक दर्जन से ज्यादा केसों में रकम वापस करायी गई है। अब अपराध पर अंकुश पाने को साइबर सेल का मोबाइल नंबर जारी किया गया है। किसी के साथ कोई ठगी होती है तो वह शिकायत कर सकता है। साइबर क्राइम से जुड़े अन्य मामलों की भी उक्त नंबर के जरिए सुनवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें