ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़होम आइसोलेशन वाले शिक्षकों को मिलेगा वर्क फ्रॉम का लाभ

होम आइसोलेशन वाले शिक्षकों को मिलेगा वर्क फ्रॉम का लाभ

-शासन के निर्देश पर निदेशालय ने दिए सभी बीएसए को आदेश

होम आइसोलेशन वाले शिक्षकों को मिलेगा वर्क फ्रॉम का लाभ
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Thu, 27 Aug 2020 03:34 AM
ऐप पर पढ़ें

शिक्षा विभाग में काम करने वाले शिक्षकों को अब होम आइसोलेशन के दौरान वर्क फ्रॉम होम का लाभ मिलेगा। शासन के निर्देशों के बाद बेसिक शिक्षा निदेशालय ने सभी बीएसए को निर्देश जारी कर दिए हैं।

बेसिक शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों शिक्षकों की मांग के बाद बेसिक शिक्षा मंत्री ने निदेशक को पत्र लिखकर शिक्षकों को वर्क फ्रॉम होम का लाभ देने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद शिक्षा महानिदेशक ने शासन के आदेशों के अनुपालन में सभी बीएसए को निर्देश दे दिए हैं कि कोरोना पॉजिटिव आने वाले शिक्षकों के संपर्क में आने वाले ऐसे शिक्षक जो ओम आइसोलेशन में हैं उन्हें वर्क फ्रॉम होम का लाभ दिया जाएगा। बीएसए डॉ लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि निदेशालय के आदेश आने के बाद तत्काल प्रभाव से शिक्षकों को वर्क फ्रॉम होम का लाभ दिया जा रहा है। होम आइसोलेशन में रहने वाले शिक्षक अब घर पर ही विभिन्न विभागीय कार्य कर सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें