हिन्दुस्तान असर: बेसमेंट में चल रहे 20 अस्पताल, कोचिंग, मार्केट, शोरूम सील
दिल्ली हादसे के बाद आपके समाचार पत्र हिन्दुस्तान द्वारा शहर में बेसमेंट में अनुमन्य गतिविधियों के विपरीत संचालित गतिविधियों को लेकर चलाए गए अभियान में मंगलवार को एडीए द्वारा दिल्ली में हुए हादसे के बा
एडीए वीसी अर्पूवा दुबे की ओर से चार जोन में टीमों का गठन किया गया था। टीमों के द्वारा संबंधित थानाक्षेत्र के पुलिस बल व प्राधिकरण स्टाफ के साथ सीलिंग अभियान चलाया गया। जिसमें प्राधिकरण के क्षेत्र में स्थित निर्माणों के बेसमेन्ट में खासतौर से पार्किंग के स्थान पर संचालित अवैधानिक गतिविधियों को सील किया गया। एडीए की कार्यवाही से बेसमेंट में अवैध गतिविधियां संचालित करने वालों में हड़कंप मच गया। अभियान आगे भी जारी रहेगा।
इनके खिलाफ हुई कार्यवाही
1-प्रदीप सैनी, निरंजनपुरी, रामघाट रोड- बेसमेन्ट में दुकानें
2-सन्तोष, निरंजनपुरी, रामघाट रोड-बेसमेंट में दुकानें
3-नीलेश मित्तल, रामघाट रोड, जुडियों शॉपिंग कॉम्प्लैक्स-बेसमेन्ट में अनन्त आनन्दम रेस्टोरेंट
4-डा. सुनील मितल, मित्तल डायगनोस्टिक रिसर्च सेंटर-बेसमेंट में एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, एमआरआई सेंटर
5-राज कुमार, रामघाट रोड-बेसमेंट में वाणिज्यिक हाल
6-अनीता शर्मा, सीताराम बालाजी मार्केट, सराय दुवे, दुवे का पड़ाव-बेसमेन्ट में रेडीमेड की दुकानें
7-अमित कुमार सर्राफ, होटल गोल्ड इन लीफ, आगरा रोड-बेसमेंट में स्टोर व किचिन
8-शैलेश अग्रवाल, एसके कैमिस्ट,लोधीपुरम, बेसमेंट में एक्सिज बैंक का स्टोरेज
9-अनिल अग्रवाल, होण्डा बाइक शोरूम, आगरा रोड-बेसमेंट में वाहनों का सर्विसिंग सेंटर, लेबर केबिन
10-संजीव गुप्ता, दुर्गापुरी, आगरा रोड-बेसमेंट में दुकानें
11-डा. तन्मय शेखर, रेणुका सिटी हॉस्पीटल एण्ड स्टोन सेंटर-बेसमेंट में मरीजों का वार्डरूम
12-स्पेसी विजन मीट्स-दुर्गापुरी, सासनीगेट-बेसमेंट में दुकान
13-डा. नसीम, दोदपुर-बेसमेंट में कोचिंग सेंटर
14-फिरोज, ऑक्सीजन फाउण्डेशन, शालीन विला, मेडीकल रोड-बेसमेंट में कोचिंग सेंटर
15-कुर्बान कुरैशी, दोदपुर, बेसमेंट में रेस्टोरेंट
16-रोमान, अब्दुल्ला रोड-बेसमेंट में रेस्टोरेंट
17-एजुकेशनल कैरियर प्लानेट, खैर बाईपास रोड-बेसमेंट में कम्प्यूटर सेंटर
18-रीडिंग जोन डिजिटल लाइब्रेरी, सारसौल, जीटी रोड-बेसमेंट में लाइब्रेरी सेंटर
19-सिग्मा कोचिंग सेंटर, गुरूरामदासनगर, सारसौल-बेसमेंट में लाइब्रेरी सेंटर
20-गुड शैफर्ड स्कूल, सुरक्षा बिहार, जीटी रोड-स्कूल के अर्न्तगत बेसमेंट में दो क्लासेस का संचालन
बेसमेंट में स्टोरेज हटाने के दिए गए निर्देश
इस कार्यवाही के अतिरिक्त कई स्थानों पर बेसमेन्ट में भण्डारण का कार्य होता मिला। जिसको हटाने के लिए संबंधित लोगों को निर्देशित किया गया। एडीए के अनुसार प्राधिकरण द्वारा लगातार बेसमेन्ट में मानकों के विपरीत संचालित गतिविधियों के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी। समस्त संचालनकर्ता व आम जन-मानस से आग्रह है कि प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत बेसमेन्ट में खासतौर से पार्किंग के अतिरिक्त संचालित अवैधानिक गतिविधियों को तत्काल हटा लें।
यह रहे टीम में शामिल
जोन-1- थानाक्षेत्र हरदुआगंज, गाँधी पार्क, क्वार्सी, अतरौली, जवाँ, गोधा दल- प्रभारी एक्सईएन आरके सिंह, एई अनिल कुमार सिंह, अशोक कुमार शर्मा
जोन-2- थानाक्षेत्र खैर, लोधा, चण्डौस, गभाना, सासनीगेट, टप्पल -प्रभारी सचिव दीपाली भार्गव, एई वेद प्रकाश सिंह, श्यामवीर सिंह
जोन-3 -थानाक्षेत्र सिविल लाईन्स, इगलास, मडराक, अकराबाद, महुआखेड़ा-सहायक नगर नियोजक प्रीति सागर,जेई मनोज कुमार शर्मा, विश्वजीत सिंह
जोन-4- थानाक्षेत्र बन्नादेवी, देहलीगेट, रोरावर, कोतवाली-ओएसडी अतुल आनन्द, एई यासीन, दया शंकर
बेसमेंट में हास्पिटल, रेस्तरां, कोचिंग अब नहीं होंगे संचालित
अलीगढ़। दिल्ली के ओल्ड राजेन्द्र नगर स्थित एक कोचिग संस्थान के बेसमेंट कार्यालय में जलभराव से घटित जनहानि के बाद अलीगढ़ विकास प्राधिकरण हरकत में आ गया है। बेसमेंट में हॉस्पिटल, रेस्तरां, कोचिंग सहित अन्य कोई भी अन्य गतिविधि संचालित नहीं हो सकेगी। प्राधिकरण की टीमें ऐसे स्थलों की जांच कर शासन को तीन दिन में रिपोर्ट सौंपेंगी। बता दें आपके समाचार पत्र हिन्दुस्तान के द्वारा बसेमेंट में अवैध रूप से चल रहे कोचिंग, अस्पताल आदि का मुद्दा प्रमुखता से उठाया जा रहा था।
आवास व शहरी नियोजन के अपर मुख्य सचिव ने डा. नितिन रमेश गोकर्ण ने इस संबंध में सभी प्राधिकरण के उपाध्यक्षों को निर्देश जारी किए हैं। अपर मुख्य सचिव ने लिखा है कि प्राधिकरण से संबंधित क्षेत्रान्तर्गत स्थित निर्माणों के बेसमेंट में खासतौर से पार्किंग के स्थान पर जारी अवैधानिक गतिविधियों के नियंत्रण एवं मानक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किये जाने के संबंध में सघन जाँच की जाए। बेसमेंट में प्रयोजन स्वीकृत मानदण्डों व मानचित्र अनुसार होना चाहिए। ऐसे निर्माणों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जहां बिना मानचित्र स्वीकृति के अथवा स्वीकृत मानचित्र के विपरीत बेसमेंट निर्मित हैं। सभी प्राधिकरण, विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण एवं विनियमित क्षेत्रों को तीन दिन में रिपोर्ट में मांगी गई है।
मानसून में बेसमेंट खुदाई पर रोक, बेसमेंट में हादसे पर नपेंगे प्राधिकरण अफसर
अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिए हैं कि ऐसे स्थल/निर्माण जहाँ बेसमेंट के लिए मानचित्र स्वीकृत है। वहाँ यह सुनिश्चित किया जाय कि मानसून में खुदाई न की जाए। यदि अपरिहार्य परिस्थितियों में खुदाई किया जाना आवश्यक हो, तो समुचित मानक सुरक्षा उपायों के साथ ही की जाए। जिससे वहाँ निवासित व्यक्तियों, कार्यरत श्रमिको अथवा अन्य को किसी प्रकार की जान-माल का खतरा उत्पन्न न हो। मानसून उपरान्त भी यदि खुदाई की जाती है, तो ऐसे स्थलों पर सुरक्षा उपायों का विशेष ध्यान रखा जाय जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो सके, यदि किसी प्रकार की घटना घटित होती है, तो उसका उत्तरदायित्व निरीक्षण हेतु गठित दल, प्राधिकरणों / विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरणों एवं समस्त विनियमित क्षेत्र के सक्षम प्राधिकारी का होगा।
बेसमेंटों की जांच के लिए बैठक कर सभी एई, जेई को निर्देशित कर दिया गया है। तीन दिन तक अभियान जारी रहेगा। बेसमेंट में स्वीकृत कार्य के अलावा अन्य गतिविधि पाए जाने पर कार्यवाही करते हुए सील किया जाएगा। पहले दिन की कार्यवाही में 20 बेसमेंट सील किए गए हैं।
-अर्पूवा दुबे, एड़ीए वीसी
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।