हेलोनिक्स के भुगतान पर रोक, निगम के लाइट विभाग का होगा भौतिक सत्यापन
नगर आयुक्त ने शहर के मुख्य मार्गों पर खराब लाइट व्यवस्था पर चिंता जताई। ईईएसएल और हेलोनिक्स की टीम से जवाब नहीं मिलने पर, हेलोनिक्स के भुगतान पर रोक लगा दी गई। लाइट विभाग के भौतिक सत्यापन के साथ सुधार...
हेलोनिक्स के भुगतान पर रोक, निगम के लाइट विभाग का होगा भौतिक सत्यापन -ख़राब लाइट व्यवस्था को सुधारने की नगर आयुक्त ने शुरू की कवायद
-ईईएसएल, हेलोनिक्स व नगर निगम टीम से मुख्य मार्गो पर स्ट्रीट लाइट के बंद होने की पूछी वजह
अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। शहर के मुख्य मार्गों पर अंधेरा पड़े रहने की वजह गुरूवार को नगर आयुक्त ने ईईएसएल, हेलोनिक्स व नगर निगम की टीम से पूछी तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। नगरायुक्त ने हेलोनिक्स कंपनी के भुगतान पर रोक लगाने के साथ ही निगम के लाइट विभाग का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं।
नगरायुक्त विनोद कुमार ने प्रभारी स्ट्रीट लाइट अजय राम को एक सप्ताह में लाइट विभाग की कार्यशैली में सुधार, पुरानी सोडियम लाइट की लिस्ट व हेलोनिक्स की लाइट ठीक नही होने तक इनके भुगतान पर अग्रिम आदेशो तक रोक लगाने के निर्देश दिए है। नगर आयुक्त ने लाइट विभाग की शिकायतों और तेज़ी से एक्शन लेने के लिए आईआईटी से इलेक्ट्रिक प्रशिक्षण छात्रों की सेवाएं लाइनमैन के रूप में लिए जाने के भी निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने प्रभारी लाइट को जनप्रतिनिधियों व पब्लिक की शिकायतों के निस्तारण व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिये कहा। नगर आयुक्त ने कहा पब्लिक की मूलभूत सुविधाओं में से मार्ग लाइट व्यवस्था बेहद महत्वपूर्ण है इस व्यवस्था में सुधार के लिए विभागीय समीक्षा करते हुए अधीनस्थों को हिदायत दी गयी है एक हफ़्ते बाद दोबारा समीक्षा की जाएगी। वहीं ईईएसएल के आने के बाद शहर से उतरी पुरानी सोडियम लाइट का ब्यौरा भी तलब किया। इस दौरान अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव, अधिशासी अभियंता अजय राम आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।