चलती गाड़ी में पड़ा हार्ट अटैक,चालक की मौत
-अमरोहा निवासी चालक की हुई अटैक से मौत -क्वार्सी थाना क्षेत्र के केला नगर...

-अमरोहा निवासी चालक की हुई अटैक से मौत
-क्वार्सी थाना क्षेत्र के केला नगर चौराहे का मामला
अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद
क्वार्सी थाना क्षेत्र के कला नगर चौराहे के पास शुक्रवार को चलते लोडर में अमरोहा के चालक को हार्ट अटैक पड़ गया। चालक लोडर को सड़क किनारे खड़ा कर अस्पताल में घुसता उससे पहले की मौत हो गई। वह अमरोहा से अलीगढ़ सामान लेकर आया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
अमरोहा के डिडौली थाना क्षेत्र के गांव हरियाना निवासी साजिद अली (42) पुत्र शौकत अली लोडर चालक था। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को वह अमरोहा से अलीगढ़ किराने का सामान लेकर आया था। सामान खलाने के बाद वह लोडर से लौट रहा था। केला नगर चौराहे के पास पहंुचते ही अचानक तेज सीने में दर्द की शिकायत हुई। वह आनन-फानन में लोडर को सड़क किनारे खड़ा कर पास में ही एक नर्सिंग होम में घुसता उससे पहले ही अचेत होकर जमीन पर गिर गया। स्थानीय लोग नर्सिंग होम लेकर पहंुचे,जहां डाक्टरों ने साजिद को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जेब में मिले मोबाइल के आधार पर संपर्क किया तो परिजन अलीगढ़ आ गए। परिजनों ने शव की शिनाख्त साजिद के रूप में कर ली। देर शाम परिजन शव को अमरोहा लेकर चले गए। वहीं,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राठी ने बताया कि चालक की हार्ट अटैक से मौत हुई थी। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
