बल्देव छठ महोत्सव में पहलवानों ने दिखाया दमखम
Aligarh News - हरदुआगंज में प्राचीन श्री दाऊजी महाराज मंदिर में श्री दाऊजी सेवा समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय छठ महोत्सव के पहले दिन कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि विजय सिंह ने उद्घाटन किया। पहलवानों ने अपने...

हरदुआगंज, संवाददाता। कस्बा के प्राचीन श्री दाऊजी महाराज मंदिर में श्री दाऊजी सेवा समिति के तत्वाधान में चल रहे तीन दिवसीय छठ महोत्सव में पहले दिन विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें जिले व प्रदेश के बाहर से आने वाले पहलवानों ने अपने दावपेच दिखाये। जिसका कुश्ती दंगल मेला में आये लोगों ने भरपूर आनंद लिया। कुश्ती दंगल का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह ने फीता काट कर किया। इस अवसर श्री दाऊजी सेवा समिति द्वारा मुख्य अतिथि का प्रतीक चिंह भेंट कर स्वागत किया। संचालन अमित सक्सैना ने किया, वहीं डिब्बा पहलवान, शाहिद पहलवान व पप्पन्न पहलवान ने रैफरी कार्य बड़ी बखूबी से निभाया।
इस मौके अवसर रसिक टावर के सीएमडी राजेश मित्तल, एमडी बांके बिहारी बंसल, एमडी बंटू सिंह, सीए ऋषभ मित्तल आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




