ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़पूर्ति विभाग ने छापेमार कार्रवाई में पकड़ा गोदाम

पूर्ति विभाग ने छापेमार कार्रवाई में पकड़ा गोदाम

जिले के सिहौर क्षेत्र में कालाबाजारी को जा रहे गरीबों के राशन को डीएसओ की टीम ने बुधवार को छापामार कार्रवाई के दौरान पकड़ लिया...

पूर्ति विभाग ने छापेमार कार्रवाई में पकड़ा गोदाम
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Thu, 31 May 2018 02:00 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले के सिहौर क्षेत्र में कालाबाजारी को जा रहे गरीबों के राशन को डीएसओ की टीम ने बुधवार को छापामार कार्रवाई के दौरान पकड़ लिया । जिनके पास से टीम को टीम को 80 कट्टे गेहूं, 88 कट्टे चावल सहित एक टाटा मैजिक, एक टाटा 407 और गोदाम पर से 200 कट्टे सरकारी खाली मिले है। विभाग की ओर से पकडे़ गए खाद्यान के राशनडीलरों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कराई जा रही है। गरीबों के मुंह के निवाले की हो रही काला बजारी पर अंकुश लगाने के उदेश्य से पिछले दिनों डीएम चंद्रभूषण सिंह ने पूर्ति विभाग को छापेमार कार्रवाई करने को निर्देशित किया था। जिसके बाद विभाग की ओर से ताबड़ तोड़ छापेमार कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को टीम को सूचना मिली कि जिरौली गांव के पास राधाचरन नाम के व्यक्ति ने एक गोदाम बना रखा है। जिसमें वह सरकारी खाद्यान की अदला बदली कर बेचता है। टीम सूचना पर जिरौली गांव पहुंच गई, और गोदाम पर नजर रखने लगी। दोपहर के वक्त गोदाम में से एक टाटा मैजिक और टाटा 407 निकली। जिनकी तलाशी ली गई तो उसमें टीम को 80 कट्टे गेहूं और 88 कट्टे चावल के बरामद हुए। टीम जब गोदाम में पहुंची। तो वहां फर्श पर खुला खाद्यान बिखरा नजर आया, साथ ही 200 सरकारी कट्टे भी खाली बरामद हुए। पकड़ी गई टाटा मैजिक और टाटा 407 दोनों ही गाड़िया गोदाम मालिक राधाचरन और उसके पुत्र अमित के नाम है। पूछताछ में पता चला कि वह राधा देवी और रामगोपाल राशनडीलर से खाद्यान को खरीदता था जिसे गोदाम में खाली कर दूसरे सादा कटे में भरकर बाजार में अच्छे-खासे दामों में बेच देता था। टीम द्वारा राशनडीलरों के यहां पर कोटा का निरीक्षण किया गया जोकि कम पाया गया। देर रात्रि तक टीम द्वारा पकडे़ गए गोदाम मालिक राधाचरन उसका पुत्र अमित, कोटा डीलर राधा देवी और रामगोपाल के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कराया जा रहा है।

डीएम के निर्देश पर छापेमार कार्रवाई की जा रही है। किसी भी हाल में गरीब लोगों के राशन की कालाबाजाारी नहीं होने दी जाएगी। जिरौली गांव में हुई छापेमार कार्रवाई में 80 कट्टे गेहूं, 88 कट्टे चावल के बरामद हुए है। आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज करवाई जा रही है। नीरज सिंह, डीएसओ

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें