लोन दिलाने व नौकरी लगवाने के नाम पर 3.40 लाख रुपये ठगे
Aligarh News - रोरावर क्षेत्र के व्यक्ति ने एसपी सिटी से की थी शिकायत, मुकदमा दर्ज

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। रोरावर क्षेत्र के एक व्यक्ति से लोन दिलाने व नौकरी लगवाने के नाम पर 3.40 लाख रुपये की ठगी हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। रोरावर क्षेत्र के गांव इब्राहीमपुर भीमपुर निवासी जलालुद्दीन ने एसपी सिटी से शिकायत की थी। इसमें कहा था कि उनके परिचित व्यक्ति ने वर्ष 2022 में हरदुआगंज कस्बा निवासी रहीस अहमद से परिचय कराया। बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलर है और सरकारी महकमों, बैंकों में ऊंची पहुंच व दबदबा रखता है। अप्रैल 2022 में रहीस उनके घर आया और बोला कि डूडा से तुम्हारा 20 लाख रुपये का लोन पास करवा दूंगा।
फाइल तैयार कराने के 40 हजार रुपये लगेंगे। बातों में आकर जलालुद्दीन ने रुपये दे दिए। 10 दिन बाद फिर से रहीस ने एक लाख रुपये इंटरव्यू में पास कराने के नाम पर ले लिए। बाद में रहीस ने सिंचाई विभाग में नौकरी लगवाने के लिए डेढ़ लाख रुपये और ले लिए। एक माह बाद संपर्क किया तो बताया कि नौकरी लगने में समय ज्यादा लगेगा। तब तक 20 लाख रुपये का लोन पास करा देता हूं। इसके लिए 50 हजार रुपये और चाहिए। जलालुद्दीन ने अपने जेवरात गिरवी रखकर व नकदी मिलाकर 50 हजार रुपये दे दिए। अब रुपये वापस मांगे तो टालमटोल करता रहा। फरवरी 2024 में अपनी पत्नी के साथ घर आया। रुपये मांग तो जलालुद्दीन की कनपटी पर रिवाल्वर लगा दी और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। रोरावर थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




