अचलताल मावा मंडी में फूड विभाग ने की छापेमारी
होली को लेकर फूड विभाग ने चेकिंग तेज कर दी है। रविवार को मावा मंडी अचलताल पर फूड विभाग ने छापेमारी की और कई दुकानों से मावे के नमूने लिए। रखरखाव को...

-होली को लेकर फूड विभाग की ओर से चलाया जा रहा चेकिंग अभियान
-शहर समेत देहात क्षेत्रों में मावा, मिठाई व खाद्य पदार्थों के 13 नमूने लिए
अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता
होली को लेकर फूड विभाग ने चेकिंग तेज कर दी है। रविवार को मावा मंडी अचलताल पर फूड विभाग ने छापेमारी की और कई दुकानों से मावे के नमूने लिए। रखरखाव को लेकर दुकानदारों के दिशा निर्देश दिए गए। नमूने जांच को राजकीय प्रयोगशाला भेजे जाएंगे।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अभिहित अधिकारी सर्वेश मिश्रा के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अलीगढ़ अक्षय प्रधान के नेतृत्व में अचल ताल पर खोया मंडी पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने छापामार कार्रवाई की। कारोबारी आशीष अग्रवाल के खोया विक्रय प्रतिष्ठान, नीरज डेयरी से खाद्य पदार्थ खोया का एक नमूना तथा खोया खाद्य कारोबारकर्ता कंछी लाल एवं दीपक से खाद्य पदार्थ खोया का एक- एक नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी जवाहरलाल, प्रमोद कुमार एवं प्रभु चौधरी जांच के लिए संग्रहित किया। इसके अलावा आगरा रोड पर स्थित कपिल डेरी, सिविल लाइंस सुदामापुरी में अग्रवाल स्टोर से खाद्य सुरक्षा कचरी एवं खरबूज की मिगी के नमूने लिए।
खैर में टप्पल कस्बे में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सैयद इबादुल्लाह ने विजय सिंह के खाद्य प्रतिष्ठान से गेहूं के आटे का एक नमूना एवं कस्बा टप्पल के मोहल्ला नौरंगाबाद स्थित खाद्य व्यवसाई दीपक गुप्ता के खाद्य प्रतिष्ठान से सोयाबीन रिफाइंड ऑयल एवं मैदा का एक-एक नमूना लिया। ताला नगरी में वेद प्रकाश के प्रतिष्ठान से खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमर बहादुर सरोज ने तेल का एक नमूना लिया। रामघाट रोड निकट मीनाक्षी पुल पर स्थित राजकुमार सिंघल के प्रतिष्ठान लक्ष्मी स्वीट्स से खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार सरोज बालूशाही का एक नमूना लिया। जिरौली धूम सिंह पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अनिल कुमार सिंह ने व्यापारी जीतेंद्र के खाद्य प्रतिष्ठान से मैदा का एक नमूना जांच के लिए लिया। इगलास में खाद्य सुरक्षा अधिकारी भगवत सिंह व शिवनाथ सिंह खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण किए। अभीहित अधिकारी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। संग्रहित नमूनें प्रयोगशाला प्रेषित किये जा रहे है । जांच टीम में प्रमोद कुमार, ओमवीर सिंह, जवाहर लाल मौजूद रहे।
