ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़पशु आरोग्य मेला: किसानों को दोगुना करनी है आमदनी तो करें पशुपालन

पशु आरोग्य मेला: किसानों को दोगुना करनी है आमदनी तो करें पशुपालन

किसान उन तरीकों को प्राथमिकता के आधार पर अपनाएं जो आमदनी बढ़ाने में कारगर हैं। दुधारू पशुओं के अलावा शूकर, बकरी, कुक्कुट और मछली पालन को भी जरिया बना सकते...

पशु आरोग्य मेला: किसानों को दोगुना करनी है आमदनी तो करें पशुपालन
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Sun, 08 Dec 2019 02:23 AM
ऐप पर पढ़ें

किसान उन तरीकों को प्राथमिकता के आधार पर अपनाएं जो आमदनी बढ़ाने में कारगर हैं। दुधारू पशुओं के अलावा शूकर, बकरी, कुक्कुट और मछली पालन को भी जरिया बना सकते हैं। शनिवार को छर्रा विधायक रवेंद्र पाल सिंह ने किसानों को पशुपालन के लिए प्रेरित किया।पशुपालन विभाग की ओर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेलों का ब्लॉक स्तर पर आयोजन कराया जा रहा है। शनिवार को विभाग की ओर से धनीपुर ब्लॉक के गांव भूड़ा किशनगढ़ी में मेला लगा। मेले का शुभारंभ करने के बाद किसान व पशुलपालकों से कहा कि दुधारू पशुओं का पालन कृषि में बड़ा योगदान करेगा। जैविक खेती के लिए किसानों को गोबर सहज उपलब्ध होगा, जिससे उर्वरक के साथ ही किसान जैविक कीटनाशक भी तैयार कर सकेंगे। इससे किसानों की उर्वरक और कीटनाशक की लागत भी कम होगी जो आमदनी बढ़ाने में कारगर साबित होगी। इस मौके पर नागेंद्र पाल सिंह, राजकुमार सिंह, कुशलपाल सिंह, हेवेंद्र सिंह, गिर्राज सिंह, योगेंद्र पाल के अलावा पशुपालन विभाग के डॉ. तेजवीर सिंह, डॉ. कुशलपाल सिंह, डॉ. सुधीर कुमार, डॉ. स्नेह कुमार, डॉ. मिथलेश, पवन शर्मा, हर्षित सिंह थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें