ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़किसान पंचायत को लेकर किसानों में है उत्साह

किसान पंचायत को लेकर किसानों में है उत्साह

फोटो...किसान पंचायत में भाग लेने के लिए सोमवार को जाते पिसावा के गांव रकराना...

किसान पंचायत को लेकर किसानों में है उत्साह
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Mon, 22 Feb 2021 06:41 PM
ऐप पर पढ़ें

फोटो...किसान पंचायत में भाग लेने के लिए सोमवार को जाते पिसावा के गांव रकराना के किसान

पिसावा। क्षेत्र के किसानों में आसपास के जिलों या नजदीकी कहीं भी होने वाली किसान पंचायत के आयोजन में भाग लेने को लेकर काफी उत्साह है। सोमवार को बुलंदशहर के बीवी नगर कस्बा में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत की ओर से बुलाई गई किसान पंचायत में क्षेत्र के काफी किसान भाकियू के मंडल उपाध्यक्ष कुंवर चौधरी उर्फ मामा के नेतृत्व में पहुंचे। किसानों का कहना है कि अब तो कृषि बिल वापस कराकर ही पीछे हटेंगे। सरकार से आर पार की लडाई है। इधर टप्पल के गांव कुराना में आयोजित रालोद के ब्रज अध्यक्ष बदन सिंह की चलो गांव की ओर, मेरा गांव मेरा संगठन के तहत बुलाई गई बैठक में पार्टी के अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष अशोक बाल्मीकि व महामंत्री रोबिन चौधरी के नेतृत्व में काफी संख्या में किसान पहुंचे। इस मौके पर नीरज कुमार, कुंवरपाल सिंह, जगबीर सिंह, ओमपाल सिंह, कुलदीप सिंह, रामबहादुर, भानुप्रताप सिंह, संजय दिवाकर, जुगेंद्र सिंह, महीपाल सिंह, रामवीर सिंह, जगदीश सिंह, संजीव कुमार, अमित सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें