ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़किसान की बिजली के टूटे तार की चपेट में आकर मौत

किसान की बिजली के टूटे तार की चपेट में आकर मौत

थाना महुआखेड़ा क्षेत्र के गड़राना गांव में खेत पर पानी लगाने गए किसान की बिजली के टूटे पड़े तार की चपेट में आकर शनिवार को मौत हो...

किसान की बिजली के टूटे तार की चपेट में आकर मौत
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Mon, 06 Dec 2021 03:10 AM
ऐप पर पढ़ें

अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता।

थाना महुआखेड़ा क्षेत्र के गड़राना गांव में खेत पर पानी लगाने गए किसान की बिजली के टूटे पड़े तार की चपेट में आकर शनिवार को मौत हो गई। हादसे के वक्त तार में करंट प्रवाहित हो रहा था।

महुआखेड़ा थाने के इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि गांव गड़राना निवासी 32 वर्षीय कन्हैया उपाध्याय किसान थे। शाम करीब चार बजे वे पैदल ही खेत में पानी लगाने पहुंचे। खेत के पास से ही बिजली की लाइन गुजर रही है। किसी तरह लाइन का एक तार टूट कर खेत में जा गिरा। जैसे ही कन्हैया लाल खेत में पहुंचे टूटे बिजली के तार पर उनका पैर पड़ गया। इससे वे करंट की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गए। पास ही खेतों में काम कर रहे किसानों ने यह नजारा देखा तो वे दौड़कर मौके पर पहुंचे और कन्हैया उपाध्याय को लेकर निजी अस्पताल में पहुंचे। जहां डाक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया। कन्हैया चार बच्चों के पिता थे। हादसे के बाद पत्नी मोनी उपाध्याय समेत परिजन बेहाल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें