ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़बैनामा वापिसी न होने पर किसान की सदमे से मौत

बैनामा वापिसी न होने पर किसान की सदमे से मौत

अतरौली। गांव सिंहपुर हिम्मतपुर में एक किसान द्वारा अपनी खेत की जमीन को वापिसी बैनामा पर गिरवी रखे जाने के बाद खरीददार ने रूपये लेने के बाद भी बैनामा...

बैनामा वापिसी न होने पर किसान की सदमे से मौत
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Mon, 22 Feb 2021 10:40 PM
ऐप पर पढ़ें

अतरौली। गांव सिंहपुर हिम्मतपुर में एक किसान द्वारा अपनी खेत की जमीन को वापिसी बैनामा पर गिरवी रखे जाने के बाद खरीददार ने रूपये लेने के बाद भी बैनामा वापिसी न होने पर सदमे से मौत हो गयी। 62 वर्षीय श्रीनिवास शर्मा पुत्र श्याम लाल शर्मा ने गांव पालीमुकीमपुर के रहने वाले एक कालेज संचालक के यहां पर खेत की जमीन को गिरवी बैनामा वापिसी की शर्त पर रखा था। अधिवक्ता संदीप कौशिक ने बताया कि श्री निवासी शर्मा ने शर्त के मुताविक रूपया दे दिया मगर जमीन का वापिसी बैनामा नहीं किया। इसी सदमे के चलते श्री निवास की सदमे से मौत हो गयी। फोटो

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें