एंबुलेंस में ईएमटी ने कराया प्रसव, जच्चा-बच्चा सुरक्षित
- अतरौली सीएससी ले जाते समय जमुना गांव के बाहर एंबुलेंस कर्मियों ने कराया...

- अतरौली सीएससी ले जाते समय जमुना गांव के बाहर एंबुलेंस कर्मियों ने कराया प्रसव
फोटो
अलीगढ़। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र अतरौली जमुना गांव के बाहर गर्भवती महिला का प्रसव पीड़ा पर एंबुलेंस कर्मियों ने प्रसव कराया। जच्चा बच्चा को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों स्वास्थ बताए जा रहे हैं।
अलीगढ़ के ग्राम जमुना निवासी रवि कुमार की पत्नी मोनी गर्भवती थी। सोमवार को मोनी को प्रसव पीड़ा हुई। पति रवि कुमार ने 102 नंबर पर कॉल की उसके बाद सीएससी अतरौली की गाड़ी उन्हें लेने समय से गांव पहुंची। गांव से वापस आते हुए, रास्ते में गर्भवती की प्रसव पीड़ा बढ़ने लगी। रवि कुमार ने एंबुलेंस स्टाफ को अवगत कराया कि परेशानी बढ़ रही है। उसी समय पायलट योगेंद्र कुमार ने गाड़ी को साइड में लगाया और ईएमटी राजीव कुमार ने सुरक्षित प्रसव कराया। फिर पायलट एंबुलेंस में जच्चा बच्चा को लेकर अतरौली अस्पताल में भर्ती कराया। इसमें जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।
वर्जन
जिला प्रोग्राम मैनेजर मोहम्मद अरशद ने बताया कि इस माह में अब तक 6 डिलीवरी एंबुलेंस में हो चुकी है। सभी केसों में जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। इस केस में भी स्टाफ सूझबूझ का कार्य किया।
