बेटियों की फीस जमा कर बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश
Aligarh News - अलीगढ़ में अखिल भारतीय महिला कायस्थ महासभा ने स्वतंत्रता दिवस पर श्री महेश्वर गर्ल्स इंटर कॉलेज की छह छात्राओं की फीस जमा की। इस पहल का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर बेटियों को शिक्षा से वंचित न होने...

अलीगढ़। अखिल भारतीय महिला कायस्थ महासभा द्वारा श्री महेश्वर गर्ल्स इंटर कॉलेज की नौवीं, दसवीं व ग्यारहवीं की छह छात्राओं की स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फीस जमा कर बेटियों की शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस पहल का उद्देश्य है कि आर्थिक रूप से कमजोर कोई भी बेटी शिक्षा से वंचित ना रह जाए। अध्यक्ष अंजलि फुलर ने बताया कि शिक्षा हर बच्चे का मौलिक अधिकार है महासभा के सहयोग से बेटियों के अभिभावकों को उनका भविष्य संवारने का मार्ग प्रशस्त होगा। महासभा की संस्थापक अध्यक्ष अनीता जौहरी एवं अंजू सक्सैना ने इसे बेटियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण प्रोत्साहन देने वाला योगदान बताया।
कोषाध्यक्ष बीना यशवर्धन ने प्रधानाचार्या इन्दु गौतम, पूर्व अध्यक्ष डॉ. सरिता माथुर, शिल्पी, अनुज, ममता सक्सेना, सुधा सक्सेना का आभार प्रकट किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




