ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़एडी बेसिक व बीएसए ने किया मॉडल विद्यालय का औचक निरीक्षण

एडी बेसिक व बीएसए ने किया मॉडल विद्यालय का औचक निरीक्षण

-मंडलायुक्त के निर्देशानुसार एडी बेसिक ने जांची व्यवस्थाएं

एडी बेसिक व बीएसए ने किया मॉडल विद्यालय का औचक निरीक्षण
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Wed, 12 Aug 2020 04:52 AM
ऐप पर पढ़ें

बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में व्यवस्थाओं की जांच करने के लिए सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा डॉ पूर्ण सिंह व बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ लक्ष्मीकांत पांडेय ने मंगलवार को विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। एडी बेसिक ने किया मॉडल प्राथमिक विद्यालय कमालपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में उपस्थिति पंजिका, यूनिफार्म, पाठ्य पुस्तकें एवं मिड-डे-मील वितरण की ली जानकारी ली गई। इसमें अनियमितता मिलने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को तीन दिन में अनुपालन आख्या प्रस्तुत करने के दिए गए। एडी बेसिक डा. पूरन सिंह ने बताया कि विकास खण्ड धनीपुर के मॉडल प्राथमिक विद्यालय कमालपुर के औचक निरीक्षण में सभी शिक्षक उपस्थित पाए गये, परन्तु अवकाश पर गयीं पूनम सारस्वत का अवकाश प्रार्थना पत्र अवलोकित नहीं पाया गया। उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण करने पर उसमें शिक्षिकाओं के पदनाम एवं माहवार अवकाश अंकित न होने पर इसका स्पष्टीकरण मांगा गया। वहीं बीएसए डॉ लक्ष्मीकांत पांडेय ने अकराबाद के प्राथमिक विद्यालय रोहिना सिंहपुर और नारायण सिंह प्राथमिक विद्यालय बालूखेड़ा का निरीक्षण किया। इस दौरान कायाकल्प, पुस्तक वितरण, विद्यालय में नवीन नामांकन एवं कंपोजिट ग्रांट जैसी चीजों का निरीक्षण किया गया। इसमें अनियमितता मिलने पर संस्था प्रधानों को निर्देश दिए गए कि एक सप्ताह के अंदर सारी अनियमिताओं को पूरा किया जाएगा और इसकी रिपोर्ट तत्काल विभाग को उपलब्ध कराई जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें