ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़सैनिकों व परिवार को ओपीडी में वरीयता देंगे डॉक्टर : अध्यक्ष

सैनिकों व परिवार को ओपीडी में वरीयता देंगे डॉक्टर : अध्यक्ष

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और अलीगढ़ एसोसिएशन ऑफ प्रैक्टिसिंग पैथालाजिस्ट ने शुक्रवार को शहीदों की याद में मानिक चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन...

सैनिकों व परिवार को ओपीडी में वरीयता देंगे डॉक्टर : अध्यक्ष
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Sat, 15 Feb 2020 01:33 AM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और अलीगढ़ एसोसिएशन ऑफ प्रैक्टिसिंग पैथालाजिस्ट ने शुक्रवार को शहीदों की याद में मानिक चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। जिसमें सभी चिकित्सकों ने श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान निर्णय लिया कि सभी डॉक्टर सैनिकों और उनके परिवारों को ओपीडी और जांच में वरीयता देंगे। अगर किसी भी सैनिक या उसके परिवार का कोई भी शख्स अस्पताल या लैब पर आता है तो उसे वरीयता दी जाएगी। आईएमए अध्यक्ष विपीन गुप्ता ने कहा कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के लगभग 40 जवान शहीद हुए थे। उन्हीं के याद में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। डॉ. भरत ने कहा कि ‘वतन से मोहब्बत इस कदर निभा गए, मोहब्बत के दिन वतन पर जान लुटा गए। डॉ. नागेश ने कहा कि ‘सर झुके बस उनकी शहादत में जो शहीद हुए हमारी हिफाजत में। इस मौके पर डॉ. विभव वाष्र्णेय, डॉ. अजय कुमार, डॉ. सुवेक वाष्र्णेय, डॉ. अभिषेक कुमार सिंह, डॉ. जॉली वाष्र्णेय, डॉ. लवनीष मोहन, डॉ. अनुराग गुप्ता, डॉ. प्रदीप वाष्र्णेय, डॉ. नितिन वाष्र्णेय, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. अनिल मिश्रा, डॉ. मनोरंजन वाष्र्णेय, डॉ. रिद्धी अवस्थी आदि मौजूद रहे। सचिव डॉ. उमाशंकर वाष्र्णेय ने कहा कि हम सभी अपने जाबांज सैनिकों के कारण ही सुरक्षित हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें