ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़डीएम ने अपनी गाड़ी से दिव्यांग को प्रमाण पत्र बनवाने भेजा

डीएम ने अपनी गाड़ी से दिव्यांग को प्रमाण पत्र बनवाने भेजा

डीएम ने अपनी गाड़ी से दिव्यांग को प्रमाण पत्र बनवाने भेजा -दो साल से प्रमाण

डीएम ने अपनी गाड़ी से दिव्यांग को प्रमाण पत्र बनवाने भेजा
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Thu, 11 Aug 2022 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

डीएम ने अपनी गाड़ी से दिव्यांग को प्रमाण पत्र बनवाने भेजा

-दो साल से प्रमाण पत्र के लिए चक्कर लगा रहे दिव्यांग का 20 मिनट में बन गया प्रमाण पत्र

-खैर के गांव नगरिया दरकन के महेश पहुंचे थे डीएम के पास, दोनों आंखों से देख नहीं सकते

फोटो-

कार्यालय संवाददाता। अलीगढ़। दिव्यांग महेश सिंह दो साल से जिस समस्या से जूझते हुए सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगा रहे थे। उसका समाधान गुरूवार को 20 मिनट मं हो गया। दिव्यांग को डीएम इंद्रविक्रम सिंह ने अपनी गाड़ी में बैठाकर प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सीएमओ के यहां भेजा। जहां से प्रमाण पत्र जारी किया गया।

गुरूवार को डीएम कलक्ट्रेट में जनता दर्शन में लोगों को समस्याओं को सुन रहे थे। तभी आँखों से दिव्यांग महेश सिंह तहसील खैर निवासी ग्राम ऐदलपुर उनके कार्यालय प्रार्थना पत्र को लेकर पहुंचे। दिव्यांग ने बताया कि उसके पास विभाग द्वारा मैन्युअल बनाया गया दिव्यांगजन प्रमाण-पत्र है। प्रदेश सरकार द्वारा दी गयी सुविधा का वह समुचित लाभ नही उठा पा रहे हैं। बस में यात्रा करने के दौरान बस परिचालक ऑनलाइन कार्ड की माँग करते हैं। कई बार या तो बस परिचालक ले नही गए हैं और कई बार रास्ते मे उतार दिया। इस पर डीएम ने तत्काल अपने वाहन चालक को बुलाकर शासकीय वाहन से दिव्यांग को सीएमओ कार्यालय भेजा। इतना ही नही सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी को निर्देशित किया कि वह दिव्यांगजन महेश की पीड़ा को समझकर ऑनलाइन दिव्यांग प्रमाणपत्र जारी कराएं। सीएमओ ने कागज़ी औपचारिकता पूरी करते हुए 20 मिनट में ऑनलाइन प्रमाणपत्र, स्मार्ट कार्ड जारीकर दिया। दिव्यांगजन ने बताया कि वह दो वर्ष से इस समस्या से जूझ रहे थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें