ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के बार्डर पर चेकिंग व्यवस्था को देखा

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के बार्डर पर चेकिंग व्यवस्था को देखा

फोटो.. -बार्डर पर लगे बैरियर पर अनाधिकृत लोगों का प्रवेश, नगदी, अवैध शराब के...

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के बार्डर पर चेकिंग व्यवस्था को देखा
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Fri, 28 Jan 2022 07:45 PM
ऐप पर पढ़ें

फोटो..

-बार्डर पर लगे बैरियर पर अनाधिकृत लोगों का प्रवेश, नगदी, अवैध शराब के आवागमन एवं भण्डारण पर पैनी निगाह रखने के निर्देश

-जट्टारी के पटेल स्मारक इंटर कालेज में मतदाताओं के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी ने की बैठक

-डाक विभाग के अफसरों को शत प्रतिशत वोटर आईडी कार्ड वितरित करने के निर्देश

अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता

जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने शुक्रवार को जनपद के बार्डर पर चल रही चेकिंग व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि अवैध लोगों को जनपद में प्रवेश नहीं होना चाहिए। शराब व पाबंदी वाली वस्तुओं की चेकिंग बारीकी के साथ करें। जट्टारी के पटेल स्मारक इंटर कालेज में मतदाताओं के साथ बैठक की और निष्पक्ष होकर मतदान करने की अपील की।

जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने 10 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बार्डर पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। विधानसभा खैर के विकासखण्ड टप्पल एवं खैर के ग्राम हामिदपुर, मिलक, फतेहपुर, रायपुर, नूरपुर, जट्टारी में चौपाल लगाकर मतदाताओं को मताधिकार के महत्व के बारे में बताया। कहा कि सोच समझकर स्वेच्छा से अपने पसंद के प्रत्याशी को वोट करें। उन्होंने जट्टारी के पटेल स्मारक इण्टर कॉलेज में महिला मतदाताओं से शत-प्रतिशत वोट करने का आव्हान किया। निर्देश दिये कि बीएलओ के माध्यम से नये बने एपिक कार्डों को मतदाताओं को शत-प्रतिशत वितरित कराया जाए। टप्पल में हामिदपुर बैरियर पर चेकिंग, हरियाणा बार्डर पर मिलक व फतेहपुर ग्रामों के बार्डर का निरीक्षण किया। बार्डर पर तैनात पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को अनाधिकृत लोगों का प्रवेश, नगदी, अवैध शराब के आवागमन एवं भण्डारण पर पैनी निगाह रखने के निर्देश दिये। इस अवसर पर एसडीएम खैर के.बी. सिंह, तहसीलदार हीरालाल, सीओ खैर इन्दू सिंह, एसओ देवेन्द्र सिंह मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें