सोनी सिस्टर्स के भजनों में देर रात तक झूमे भक्त
- संस्कार भारती द्वारा आयोजित श्री गणेश पूजा महोत्सव में भजन संध्या आयोजित -...

- संस्कार भारती द्वारा आयोजित श्री गणेश पूजा महोत्सव में भजन संध्या आयोजित
- भजन संध्या में दिल्ली की सोनी सिस्टर्स ने दी भजनों की प्रस्तुति, झूमे भक्त
फोटो 000
अलीगढ़ । कार्यालय संवाददता
हाथ जोड़ विनती करू तो सुनियो चित्त लगाये, खाटू में लगा के दरबार, जहां बिराजे शीश के दानी मेरे बाबा श्याम, हारा हूं बाबा बस तुझपे भरोसा है, जिसके घर में खाटू वाले की तस्वीर लगाई जाती है...भजनों पर सोमवार की शाम अलीगढ़ के जनता झूम उठी। मौका था संस्कार भारती अलीगढ़ द्वारा आयोजित भजन संध्या का। जिसमें दिल्ली की सु्प्रसिद्ध सोनी सिस्टर्स ने खाटू के श्याम के भजनों को प्रस्तुत किया।
संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने बताया कि श्री श्याम बाबा सेवा समिति रजिस्टर्ड के संयुक्त तत्वाधान में वार्ष्णेय महाविद्यालय के क्रीडास्थल पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली से आयी सोनी सिस्टर्स ने भजनों से एसी भक्ति की गंगा बहायी कि भक्त देर रात्रि तक झूमते रहे। खाटूश्याम का विशेष श्रृंगार अभिनव वार्ष्णेय के निर्देशन में सागर एवं उनके साथियों ने किया। भजन संध्या मे ओमप्रकाश वार्ष्णेय, देवेंद्र कुमार बॉबी, शैलेन्द्र वार्ष्णेय मुक्की, उदयवीर सिंह, अशोक सर्राफ, डा. चंद्रशेखर ऋषि, दयानंद डैनी, पंकज इम्प्रेशन, दीपक वार्ष्णेय गोल्ड, नितेश कुमार, अमित दिलबाग़, संजय मल्होत्रा ने खाटू के दरबार मे हाजरी लगाई। खाटूश्याम सेवा समिति के पुनीत गुप्ता, विकास वार्ष्णेय, सौरभ धर्मकांटा, सत्येंद्र गुप्ता, राहुल ट्रांसपोर्टर, अमित सरिया, गौरव सरिया, हर्ष मित्तल, शोभित कौशिक, राजीव धर्मकांटा, रजत कंटक, अभिनव स्कूल ड्रेस, अरविन्द कुमार सिंह, ठा. तेजवीर सिंह, ठा. हरीश सिंह, कालीचरण ट्रांसपोर्टर, ऋषभ गर्ग सरिया, विनोद कुमार डिब्बे वाले, उमेश सरकोंडा, राजेश सरकोंडा, मुकेश सरकोंडा, अनमोल रतन कोणार्क ने खाटू नरेश के समक्ष विशेष पूजा की। श्री गणेश पूजा महोत्सव में सर्व व्यवस्था प्रमुख अमित शेखर सर्राफ, मुख्य कार्यक्रम संयोजक मनोज कुमार खलीफा, व्यवस्थापक विवेक गुप्ता, वित्त सयोजक संजय बालाजी, कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय, राजेंद्र कुमार जय दीपक, अवधेश गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता जनरल ट्रां, विपिन केवी, जय प्रकाश जिंक, सीए अरुण कुमार, विनोद बालाजी, तनुज गोयल, छतरपाल सिंह, निकुंज द्विवेदी, मनोज वार्ष्णेय, खगेश शर्मा ने महाआरती की।
