Daylight Burglary in Haji Pur 14 Lakhs Cash and Jewelry Stolen from Wedding Home शादी वाले घर में दिनदहाड़े 14 लाख की नकदी व जेवरात चोरी, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsDaylight Burglary in Haji Pur 14 Lakhs Cash and Jewelry Stolen from Wedding Home

शादी वाले घर में दिनदहाड़े 14 लाख की नकदी व जेवरात चोरी

Aligarh News - महुआखेड़ा क्षेत्र के गांव हाजीपुर में शादी वाले घर में दिनदहाड़े 14 लाख रुपये की नकदी और लाखों की कीमत के जेवरात चोरी हो गए। परिवार शॉपिंग के लिए शहर गया था। जब वे लौटे, तो घर का ताला खुला मिला और...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Mon, 5 May 2025 04:42 AM
share Share
Follow Us on
शादी वाले घर में दिनदहाड़े 14 लाख की नकदी व जेवरात चोरी

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। महुआखेड़ा क्षेत्र के गांव हाजीपुर में रविवार को बड़ी घटना हो गई। शादी वाले घर में दिनदहाड़े बदमाशों ने 14 लाख की नकदी व लाखों की कीमत के जेवरात पार कर दिए। घटना उस समय हुई, जब परिवार शॉपिंग करने के लिए शहर गया था। घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है। गांव हाजीपुर निवासी राजीव शर्मा के अनुसार 18 मई को बेटी की शादी है। पूरा परिवार इसकी तैयारियों में जुटा था। रविवार को दोपहर 12 बजे परिवार के साथ शादी की शॉपिंग करने के लिए अलीगढ़ गए थे।

घर पर ताला लगा था। दोपहर करीब सवा तीन बजे लौटकर आए तो मुख्य गेट का ताला खुला मिला। अंदर जाकर देखा तो कमरे का सामान बिखरा पड़ा था। बदमाशों ने अलमारी में रखी 14 लाख रुपये की नकदी व पूर्वजों के जेवरात चोरी कर लिए। घटना के बाद परिवार के होश उड़ गए। उनके घर पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इंस्पेक्टर महुआखेड़ा सत्यवीर सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। न गेट का ताला टूटा, न लॉकर का दिनदहाड़े हुई घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। परिवार के घर से जाते ही आरोपी घर में दाखिल हो गए। इससे स्पष्ट है कि आरोपी परिवार की रैकी कर रहे थे। वहीं, न तो मुख्य गेट का ताला तोड़ा और न ही लॉकर का ताला तोड़ा गया। सवाल है कि आखिर बदमाशों ने ताले कैसे खोले। डॉग स्क्वायड व फील्ड यूनिट की टीमों ने छानबीन की। लेकिन, डॉग्स भी घर में ही घूमते रहे। पुलिस ने परिवार के लोगों से भी जानकारी ली है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। वर्जन तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश में दो टीमें लगाई गई हैं। घटना के दौरान कोई ताला नहीं तोड़ा गया। इसे लेकर भी छानबीन की जा रही है। राजीव द्विवेदी, सीओ द्वितीय।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।