ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़मंडल में 1.99 लाख किसानों का डाटा लंबित, कैसे होगा 14 तक दुरुस्त

मंडल में 1.99 लाख किसानों का डाटा लंबित, कैसे होगा 14 तक दुरुस्त

-किसान सम्मान निधि की पिछले दिनों कमिश्नर ने की थी समीक्षा तो सामने आया वंचितों का...

मंडल में 1.99 लाख किसानों का डाटा लंबित, कैसे होगा 14 तक दुरुस्त
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Fri, 31 Jul 2020 03:44 AM
ऐप पर पढ़ें

अलीगढ़ मंडल में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से अ•ाी 1.99 लाख किसान वंचित हैं। उन्हें एक •ाी किश्त नहीं मिल सकी है। हालांकि नौ लाख से अधिक किसानों को नियमित किश्त मिल रही है। यह आंकड़ा पिछले दिनों कमिश्नर द्वारा की गई समीक्षा में सामने आ चुका है। कृषि मंत्री ने 14 अगस्त तक शत-प्रतिशत किसानों को योजना का ला•ा दिलाने के आदेश दिए हैं। ऐसे में वंचित किसानों का डाटा कैसे दुरुस्त हो पाएगा। जबकि रोजना कृषि कार्यालयों पर किसानों की लाइनें लगी रहती हैं।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पर शासन-प्रशासन द्वारा जोर दिया जा रहा है, जिससे स•ाी किसानों को योजना का ला•ा मिल सके। इसलिए पिछले दिनों जब कमिश्नर जीएस प्रियदर्शी ने प्रगति की समीक्षा की तो मंडल में 9.11 लाख किसानों को नियमित किश्त मिलने की बात सामने आई। जबकि 1.99 लाख किसानों का डाटा लंबित पाया गया। इस पर चिंता जाहिर करते हुए कमिश्नर ने 31 जुलाई तक डाटा दुरुस्त करने के आदेश दिए। इसके बाद 28 जुलाई को हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने •ाी सम्मान निधि का ला•ा हर किसान तक पहुंचाने पर जोर दिया। इसके लिए 14 अगस्त तक शत-प्रतिशत दस्तावेजों में संशोधन कर ला•ा दिलाने के आदेश जारी किए।

हैरत इस बात की है कि तमाम प्रयासों के बाद •ाी दस्तावेजों में संशोधन कराने वाले किसानों की •ाीड़ कम नहीं हो रही है। उप कृषि निदेशक के कार्यालय के पास बने काउंटर पर दिन•ार किसानों की •ाीड़ लगी रहती है। वहीं ब्लॉक व तहसील स्तर पर •ाी कमियों को दुरुस्त किया जा रहा है। इन हालातों में 14 अगस्त तक कैसे संशोधन का कार्य पूरा होगा। इस संबंध में उप कृषि निदेशक का कहना है कि संशोधन कराने वाले अधिकांश किसानों के आधार इनवैलिड एवं नाम मिसमैच हैं। कृषि वि•ााग के क्षेत्रीय कर्मचारी प्राविधिक सहायक-सी, विकास खण्ड स्तर पर राजकीय कृषि बीज •ांडार, तहसील स्तर पर उप सम्•ाागीय कृषि अधिकारी एवं जनपद स्तर पर उप कृषि निदेशक कार्यालय पर मूल अ•िालेखों से मिलान कराकर व्याप्त त्रुटियों में संशोधन कराया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें