स्मार्ट फोन व टैबलेट के लिए 21 हजार विद्यार्थियों का डाटा फीड
स्मार्ट फोन व टैबलेट के लिए 21 हजार विद्यार्थियों का डाटा फीड फोटो. -पात्र

स्मार्ट फोन व टैबलेट के लिए 21 हजार विद्यार्थियों का डाटा फीड
फोटो.
-पात्र छात्र-छात्राओं का ब्योरा चार दिनों में ऑनलाइन फीड करने को दिए निर्देश
अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता
स्मार्ट फोन व टैबलेट वितरण को लेकर जनपद में 21 हजार से अधिक विद्यार्थियों का डाटा फीड किया जा चुका है। डीएम ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में बैठक करते हुए शिक्षा विभाग के अफसरों को चार दिनों में डाटा फीडिंग पूरा करने के निर्देश दिए।
डीएम ने सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि उत्तर प्रदेश को डिजिटल रूप से सक्रिय बनाने के लिए युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु विभिन्न वर्गों के छात्रों को टैबलेट, स्मार्ट फोन वितरित किया जाना है। योजना का उच्च/उच्चतर शिक्षण संस्थाओ, स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, कौशल विकास, पैरा मेडिकल तथा नर्सिंग आदि विभिन्न शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अन्तर्गत अध्यनरत छात्रों को लाभ दिया जाएगा। छात्रो को टैबलेट/स्मार्ट फोन उनके सम्बन्धित विश्वविद्यालय/महाविद्यालय/संस्थान के माध्यम से वितरित किया जाएगा। लाभार्थियो के डाटाबेस की फीडिंग के कार्य मे तेजी लाई जाए। डीएम ने कहा कि योजना की मॉनीटरिंग मुख्य सचिव सीधे तौर पर कर रहे और इसमें लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। नोडल उच्च शिक्षा अधिकारी शशि कपूर ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं उनके नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह जल्द से जल्द पात्र लाभार्थियों का डाटा ऑनलाइन फीड करा दें। लगभग 21119 से अधिक पात्र लाभार्थियों का डाटा फीड हो चुका है। शेष डाटा 2 से 4 दिनों में फीड करा लिया जाएगा। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विधान जायसवाल मौजूद रहे।
