ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़फर्जी डीआईजी थाना बन्नादेवी के दो दरोगा व दो सिपाहियों को दे गया कोरोना वायरस

फर्जी डीआईजी थाना बन्नादेवी के दो दरोगा व दो सिपाहियों को दे गया कोरोना वायरस

अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता।

फर्जी डीआईजी थाना बन्नादेवी के दो दरोगा व दो सिपाहियों को दे गया कोरोना वायरस
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Fri, 24 Jul 2020 03:33 AM
ऐप पर पढ़ें

थाना बन्नादेवी पुलिस की ओर से पिछले दिनों पकड़े गये फर्जी डीआईजी की कोरोना जांच करायी गई तो वह संक्रमित मिला। उसकी गिरफ्तारी में लगी पुलिस टीम के सदस्यों की जांच करायी गई तो दो दरोगा और दो कांस्टेबिल कोरोना संक्रमित पाये गये है। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि अन्य कई स्टाफ को क्वारंटाइन किया गया है। इससे पुलिस महकमें में खलबली मची है। बता दें कि आठ जुलाई को थाना बन्नादेवी क्षेत्र स्थित एक होटल में लखनऊ निवासी पिता पुत्र पकड़े गये थे। आरोपी पिता अपने पुत्र को डीआईजी बताकर होटल संचालक पर रौब गालिब किया था। शक होने पर जब पुलिस को खबर दी गई तो हकीकत पता चली कि वह फर्जी हैं। आरोपी पिता का लखनऊ में घर है और उसने नेम प्लेट पर आईएएस लिखा रखा है। जबकि हकीकत में वह कुछ नहीं है। जेल भेजे जाने से पहले दोनों पिता पुत्र का कोरोना परीक्षण कराया गया। एक सप्ताह पहले रिपोर्ट आई तो फर्जी डीआईजी कोरोना पाजीटिव निकला। इससे हड़कंप मच गया। दोनों को हिरासत में लेने से लेकर जेल भेजे जाने तक करीब १०० पुलिसकर्मी, अधिकारी आदि उसके संपर्क में आये थे। मामले का खुलासा होने पर सभी संपर्कियों की कोरोना जांच हुई। सीओ द्वितीय पंकज श्रीवास्तव की मानें तो बन्नादेवी थाने के दारोगा व कांस्टेबिल की रिपोर्ट कोरोना रिपोर्ट पाजीटिव आई है। उनको अस्पताल में भर्ती कराने के साथ अन्य को क्वारंटाइन किया गया है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े