संशोधित---राहगीरों को रौंदने अफवाह पर बेरहमी से पीटा कंटेनर चालक
Aligarh News - संशोधित-- राहगीरों को रौंदने अफवाह पर बेरहमी से पीटा कंटेनर चालक सब हेड... नो

संशोधित-- राहगीरों को रौंदने की अफवाह पर बेरहमी से पीटा कंटेनर चालक
सब हेड...
नो एंट्री में अतिव्यस्त रामघाट रोड पर स्कार्पियो को टक्कर मार भागा था कंटेनर, भीड़ ने किशनपुर पर घेरा
--प्वाइंटर--
किशनपुर के जाम में फंसने पर पब्लिक ने घेर लिया
कंटनेर से खींचकर चालक को पीटकर किया अधमरा
अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता।
महानगर के अतिव्यस्त रामघाट रोड के किशनपुर तिराहे पर दिन छिपे एक अफवाह पर बखेड़ा खड़ा हो गया। स्कार्पियो को टक्कर मारकर आए कंटेनर को लेकर किसी ने अफवाह उड़ा दी कि पीछे कई लोगों को रौंदकर आया है। बस किशनपुर के जाम में फंसते ही कंटेनर को भीड़ ने घेर लिया और चालक को बेरहमी से पीटकर अधमरा कर दिया। पब्लिक की पिटाई से चालक बेहोश हो गया। किसी तरह पुलिस ने उसे बचाया। बाद में दीनदयाल अस्पताल भेजा गया। इससे कुछ देर को यातायात व्यवस्था भी बिगड़ गई। बाद में पुलिस ने कंटेनर को हटवाया।
बताया गया है कि देर शाम नौ बजे करीब एक कंटेनर नो एंट्री में मीनाक्षी पुल से रामघाट रोड पर क्वार्सी की ओर आ रहा था। अभी यह स्पष्ट नहीं कि वह कहां से कहां जा रहा था। मगर महाजन होटल के पास रास्ता संकरा होने के कारण वहां किसी स्कार्पियो को टक्कर मार दी, जिससे स्कार्पियो की एक साइड क्षतिग्रस्त हो गई। इस पर स्कार्पियो चालक ने शोर मचाया। मगर चालक ने कंटेनर नहीं रोका। इसी बीच राहगीर ने शोर मचा दिया कि यह कंटेनर पीछे कई लोगों को रौंदकर आया है। यह अफवाह किशनपुर तक पहुंच गई और कंटेनर के जाम में फंसते ही उसे भीड़ ने घेर लिया। उसके चालक को खींचकर पीटना शुरू कर दिया। अभी चौराहे पर मौजूद यातायात पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते। तब तक वहां हंगामी और जाम की स्थिति बन गई। यातायात कर्मियों ने तत्काल क्वार्सी से पुलिस बुलाई। जीप व लैपर्ड से आए पुलिस स्टाफ ने चालक को भीड़ से बचाया। मगर वह बेहोश हेा गया। बाद में उसे दीनदयाल अस्पताल भेजा गया। इंस्पेक्टर क्वार्सी शिशुपाल शर्मा के अनुसार अभी ये जानकारी जुटाई जा रही है कि पीछे क्या हुआ था। साथ में यह कंटेनर नो एंट्री में कैसे आया। बाकी सड़क से उसे हटवाकर यातायात सुचारू करा दिया है। चालक अस्पताल में भर्ती किया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
--
कौन थे पीटने वाले लोग, कहां थी पुलिस
इस वारदात के बाद दिन छिपे शहर के अतिव्यस्त रामघाट रोड पर पुलिस गश्त पर सवाल खड़ा हुआ है। आखिर वे कौन लोग थे, जिन्होंने अफवाह पर भरोसा कर इस तरह चालक को पीटकर अधमरा कर दिया। अगर जरा देर हो जाती तो कुछ भी हो सकता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।