एक ही जमीन को कइयों को बेचने की साजिश
एक ही जमीन को कइयों को बेचने की साजिश 0 धोखाधड़ी 0
एक ही जमीन को कइयों को बेचने की साजिश
0 धोखाधड़ी
0 सीजेएम कोर्ट ने पुलिस को दिया मुकदमा दर्ज करने का आदेश
0 जमीन की बिक्री के एवज में 15 लाख रुपये की ठगी का आरोप
अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता
सीजेएम कोर्ट ने एक ही जमीन को आधा दर्जन से अधिक लोगों को फर्जी तरीके से बिक्री करने के आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी किया है। न्यायालय के आदेश पर बन्नादेवी थाने की पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।
शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जौहराबाग निवासी मोहम्मद तारिक ने रामगढ़ तहसील कोल में मोहम्मद शुएब अबरार, समीउल्लाह व सौरभ यादव से जमीन का एक अक्टूबर 2010 को तहसील कोल में रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कराया था। जमीन का 20 लाख रुपये में सौदा तय हुआ था। एग्रीमेंट के समय 15 लाख रुपये भी अदा किया गया, जबकि शेष पांच लाख रुपये बैनामा के वक्त देने की बात हुई थी। हालांकि इसके बाद विक्रेता बैनामा कराने को राजी नहीं हुए। मोहम्मद तारिक ने बताया कि आरोपियों ने उसकी जमीन को अन्य छह-सात लोगों को फर्जी तरीके से बेच दी। इसकी जानकारी होने पर जब आरोपियों से संपर्क किया, तो जान से मारने तक की धमकी दी गई। पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर बन्नादेवी थाने में शुएब अबरार निवासी कबीर कॉलोनी जमालपुर थाना सिविल लाइन्स, समीउल्लाह निवासी अनूप शहर थाना बन्नादेवी, सौरभ यादव निवासी जहांगीरबाद थाना हरदुआगंज सहित दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।